ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग! T20 World Cup 2026 भारत में ही होगा 🇮🇳🏏 #cricket #ipl #sports

ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग! T20 World Cup 2026 भारत में ही होगा 🇮🇳🏏 #cricket #ipl #sports

ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बांग्लादेश ने भारत में होने वाले अपने मैचों को सुरक्षा कारणों से बाहर कराने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। ICC ने साफ शब्दों में कहा कि 👉 भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस खतरा नहीं है 👉 इसलिए T20 World Cup 2026 के मैच भारत में ही होंगे, वेन्यू बदलने का सवाल ही नहीं उठता इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। कई फैंस इसे ICC का कड़ा और स्पष्ट रुख बता रहे हैं, वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले पर अड़ा हुआ नजर आ रहा है। 📢 अब सबसे बड़ा सवाल – क्या बांग्लादेश ICC के फैसले को मानेगा या विवाद और बढ़ेगा? ICC News Hindi, T20 World Cup India, Bangladesh ICC News, Cricket Latest News Hindi, World Cup 2026 India, ICC Decision Today #ICC #T20WorldCup #T20WorldCup2026 #CricketNews #BangladeshCricket #BCB #IndianCricket #WorldCup2026 #CricketUpdate #SportsNews #HindiNews #YouTubeShorts #Shorts #ViralNews #CricketShorts