Q. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है? #ssc #railway #uppolice

Q. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है? #ssc #railway #uppolice

Q. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है? #ssc #railway #uppolice अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस (International Labour Day), जिसे 'मई दिवस (May Day)' के नाम से भी जाना जाता है, हर साल 1 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। यह दिन उन मेहनती मज़दूरों को सम्मानित करता है जिन्होंने दुनिया भर में अर्थव्यवस्थाओं और सभ्यताओं को आकार दिया है। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मजदूर दिवस) मनाने का मुख्य कारण 1886 में शिकागो में हुए हेमार्केट मामले की याद में है। हेमार्केट मामला 1886 में शिकागो में हुए एक बड़े श्रमिक आंदोलन के दौरान हुआ था, जिसमें मजदूरों ने 8 घंटे के कार्यदिवस की मांग की थी।