दैनिक पंचांग ::  24 जनवरी 2026 [ शनिवार ] @AstroDrNarendrra

दैनिक पंचांग :: 24 जनवरी 2026 [ शनिवार ] @AstroDrNarendrra

जय माँ शारदे पंचांग की जीवन में भूमिका ================= पंचांग केवल शुभ मुहूर्त जानने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति की निर्णय क्षमता को भी सुदृढ़ करता है। यह प्रकृति और ब्रह्मांड की ऊर्जा के साथ संतुलन स्थापित करने में सहायक होता है, जिससे जीवन में शांति, समृद्धि और सकारात्मकता का संचार होता है। अतः पंचांग का अनुसरण करके हम अपने जीवन को अधिक सफल और समृद्ध बना सकते हैं। पंचांग के पांचो अंग, दिशाशूल, शुभ-अशुभ मुहूर्त. ग्रहों के गोचर/आकाशीय स्थिति, ग्रहों की शक्ति राशि स्वामी तथा नक्षत्र स्वामी के अनुसार, जन्म नक्षत्र के अनुसार दिन, जन्म राशि अनुसार दिन, चौघड़िया काल, अंक बोलें आज के दिन के बारे में.. आदि चौघड़िया की उपयोगिता पर अंग्रेजी (Utility of Chaugharia) और हिन्दी में (चौघड़िया की उपयोगिता) नाम से अलग अलग वीडियो डाले गए हैं. नक्षत्र की उपयोगिता से संबंधित अलग वीडियो (नव तारा चक्र के नाम से) वीडियो पोस्ट की गई है . इस संबंध में व्यवहारिक (प्रैक्टिकल) वीडियो भी पोस्ट किया हूं . राहु काल का साप्ताहिक कैलेंडर भी post किया गया है. जिसके अनुसार राहु काल में किए गए किन परिस्थितियों में अशुभ नहीं होते हैं. आपसे अनुरोध है कि इसे सुनें, इसका लाभ उठाएं, इसका लाभ आपके परिजन, मित्र, आपके शुभचिंतकों को youtube का लिंक साझा करें, ताकि उनके जीवन मे शुभता अधिक और अशुभता नगण्य हो. आपको हमारी वीडियो की सूचना बराबर मिले, इस हेतु चैनल को subscribe कर notification बटन दबायें । प्रस्तुति के बारे में फीडबैक (सुझाव) बेझिझक दें ताकि हम प्रस्तुति को और बेहतर तथा उपयोगी बना सकें. और अंत में निवेदन है कि हमारा मनोबल बढाने हेतु, सम्भव हो तब, youtube के इस पोस्ट को लाईक जरूर करें । इस वीडियो का डाटा drikpanchang.com से लिया गया है और छवि का स्रोत गूगल है . ज्योतिष दैनिक जीवन में गूगल की तरह जीवन का मार्गदर्शक है। #astrology #varunastro #panchang #पंचांग #aajkapanchanginhinditoday #Numerology #Numberspeaks #Ankboltehain