@LAWKUL7250 पिता की संपत्ति/property पर अधिकार कैसे मिलेगा? पिता को यह अधिकार है कि वह अपनी खुद की कमाई हुई संपत्ति को अपने एक बेटे को दे दे, बाकी बच्चों को छोड़कर । उसके जीवनकाल में उसके बच्चों को इस पर दावा करने का कोई अधिकार नहीं है। वह इसे अपने एक बेटे को उपहार या वसीयत के ज़रिए दे सकता है। #propertylaw #giftdeed #property #saledeed #lawkul पिता की प्रॉपर्टी ओर पुत्र का कानूनी अधिकार? Son's Legal Right on Father's Property? #lawwallah #supremecourt #cjichandrachudstatement #shortsfeed #shorts #lawshorts पिता की स्वअर्जित संपत्ति का वितरण: एक पिता को यह अधिकार है कि वह अपनी स्व-अर्जित संपत्ति अन्य बच्चों को छोड़कर अपने एक पुत्र को दे दे। उसके जीवनकाल में उसके बच्चों को इस संपत्ति पर दावा करने का कोई अधिकार नहीं है। वह इसे उपहार या वसीयत के ज़रिए अपने एक बेटे को दे सकता है। हालाँकि, अगर किसी दूसरे बेटे ने पिता की स्व-अर्जित संपत्ति की खरीद में योगदान दिया है और वह अपना योगदान साबित कर सकता है, तो उसे उक्त संपत्ति पर अधिकार है। ऐसी स्थिति में, पिता स्व-अर्जित संपत्ति को उस बेटे को छोड़कर किसी एक बेटे को नहीं दे सकता जिसने योगदान दिया है। व्यक्ति ने कोई संपत्ति खऱीदी तो खरीदी गई संपत्ति व्यक्ति की स्वअर्जित संपत्ति होगी। उस संपत्ति पर उसे पूरा अधिकार होगा और वह जैसे चाहे वैसे उस संपत्ति का इस्तेमाल कर सकता है। उसकी स्वअर्जित संपत्ति पर उसके बच्चों का कोई अधिकार नहीं होता। संपत्ति का मालिक जिसे चाहे उसे और जैसे चाहे वैसे संपत्ति दे सकता है। अब अगर वह व्यक्ति अपनी स्वअर्जित संपत्ति अपने इकलौते पुत्र को वसीयत के जरिए देता है तो पुत्र को वसीयत में मिली संपत्ति पुत्र की स्वअर्जित संपत्ति होगी। यानी उसके बेटे को भी उस संपत्ति पर वही अधिकार मिलेंगे जैसे कि उसे अपनी स्वअर्जित संपत्ति पर थे। इसी तरह अगर वह व्यक्ति गिफ्ट डीड यानी उपहार में वह संपत्ति अपने बेटे को देता है तो भी संपत्ति बेटे की स्वअर्जित संपत्ति मानी जाएगी। यानी कि वसीयत द्वारा संपत्ति हस्तांतरण या फिर गिफ्ट द्वारा संपत्ति हस्तांतरण में संपत्ति का स्वरूप स्वअर्जित ही रहेगा। लेकिन अगर संपत्ति का मालिक उस संपत्ति की न तो अपने बेटे को वसीयत करता है और न ही उसे गिफ्ट करता है तो फिर उस व्यक्ति के मरने के बाद वह संपत्ति उत्तराधिकार में उसके इकलौते बेटे को तो मिलेगी लेकिन संपत्ति का स्वरूप बदल जाएगा वह संपत्ति पैतृक संपत्ति हो जाएगी और बेटे के बच्चों के जन्म के बाद यानी नाती पोते होने पर संपत्ति मालिक का बेटा जिसे उत्तराधिकार में पिता की संपत्ति मिली है, उस संपत्ति का मनचाहा इस्तेमाल नहीं कर सकता उसमें उसके बच्चे यानी मूल मालिक के नाती पोते दावा कर सकते हैं। वे कह सकते हैं कि यह पैतृक संपत्ति है इसमें हमारा हिस्सा है। यानी मूल मालिक के बेटे को संपत्ति का कुछ भी करने से पहले अपने बच्चों यानी मूल मालिक के नाती पोतों की राय लेनी होगी। पैतृक संपत्ति पर पैतृक सपत्ति उत्तराधिकार के सारे निमय कानून लागू होंगे। वसीयत और गिफ्ट डीड के जरिए संपत्ति हस्तांतरण में भी संपत्ति पर अधिकार को लेकर अंतर है। क्या बेटा पिता के जीवन काल में बंटवारा करा सकता है ? पिता और पैतृक संपत्ति में पुत्र पुत्रियों को नहीं मिलेगा हिस्सा, पिता के रहते बटवारा संभव नहीं पैतृक संपत्ति से जुड़ा साल 2024 आया में नया अधिकार ! Ancestral Property Law | Supreme Court सरकारी भूमि पर कब्ज़ा? Landmark Judgment of Supreme Court on Adverse Possession in Hindi पिता की प्रॉपर्टी पर पुत्र का कानूनी अधिकार? Legal Right of Son in Father's Property? बेटे ने पिता के नाम जमीन खरीदी! किस-किस की हिस्सेदारी होगी! Joint Family Property #lawkul #powerofattorney #saledeed #sale_agreement #biharlandsurvey #law #kanun #kanunigyan #partitionsuit #civilcase #bhumivivad बेटे ने पिता के नाम जमीन खरीदी! किस-किस की हिस्सेदारी होगी! Joint Family Property कैसे बेदखल करें बेटे को जायदाद से #propertyrights#sonanddoughterrightsinparentspropeety#legal #law #crime #court बेटे का पिता की संपत्ति पर अधिकार (Property Rights of Son) बच्चों का मां बाप की संपत्ति में हक पिता अपने पुत्र को घर संपत्ति से बेदखल कब कर सकता है?संपत्ति से बेदखल करने की पूरी कानूनी प्रक्रिया? माता-पिता की संपत्ति में उत्तराधिकार क्रम । नए नियम लागू अब पिता को संपत्ति नहीं मिलेगी Friends, I hope you will like this video l and I will add more videos in upcoming time. Thanks for your's Love and Support daughters right on father's property,daughter's right in father's property,father property rights in india,son right of fathers property,right of son in father's property,son right in fathers property,daughter rights in property,rights of married daughter in father property,daughters right to property,ancestral property law in india,ancestral property rights to married daughters,right of property son,grandfather property rights to grandson,ancestral property, Disclaimer : video is for education purpose only. copyright disclaimer under section 107 of them copyright act 1976 ,allowance is made for fair use for the purpose such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. non profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.