पनीर शिमला मिर्च की सब्जी रेसिपी | Paneer Shimla Mirch Recipe | Tasty & Spicy Paneer 2025 पनीर शिमला मिर्च की सब्जी एक देसी स्वाद से भरपूर, झटपट बनने वाली स्वादिष्ट डिश है, जो हर घर में बड़े चाव से खाई जाती है। इसमें नरम पनीर के टुकड़े, रंग-बिरंगी शिमला मिर्च, प्याज-टमाटर का तड़का और खुशबूदार मसालों का जादू मिलकर ऐसा स्वाद देते हैं कि खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएं! चाहे लंच हो या डिनर, ये सब्जी हर मौके के लिए परफेक्ट है। इसे आप गरमागरम रोटी, पराठा, नान या जीरा राइस के साथ परोसें — हर बार स्वाद लाजवाब लगेगा। पनीर में होता है भरपूर प्रोटीन, और शिमला मिर्च देती है विटामिन का तड़का, तो यह डिश स्वाद के साथ-साथ सेहत में भी कमाल की है। अगर आप भी रेस्टोरेंट जैसा मजेदार खाना घर पर ट्राय करना चाहते हैं, तो आज ही बनाइए ये देसी स्टाइल Paneer Shimla Mirch Ki Sabji और अपने खाने में लाएं मुँह में पानी ला देने वाला स्वाद! #PaneerRecipe #ShimlaMirch #DesiStyle #TastyPaneerSabji