डीटीसी के हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन योजना से वंचित नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): 'दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के संगठन ने दावा किया है कि डीटीसी के हजारों सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों की पेंशन योजना का क्रियान्वयन अब तक न हो पाना अत्यंत चिंता और पीड़ा का विषय है। डीटीसी कर्मचारी प्रगति संघ के महासचिव सुनील जैन ने कहा कि डीटीसी कर्मचारी प्रगति संघ 2022 से लगातार इस महत्वपूर्ण मामले को मजबूती के साथ सभी संबंधित प्राधिकरणों के सामने उठाता रहा है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि डीटीसी बोर्ड ने 2022 को पेंशन योजना को गैर-ऑप्टी, छूटे हुए व सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर लागू करने की विधिवत स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसके बावजूद आज तक इसका क्रियान्वयन न हो पाना कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों में गहरी निराशा उत्पन्न कर रहा है।