माता सीता ने किया था पहला छठ |जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा |mata seeta did First chhath Pujja

माता सीता ने किया था पहला छठ |जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा |mata seeta did First chhath Pujja

माता सीता ने किया था पहला छठ |जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा |mata seeta did First chhath Pujja #chhathpooja #chhath #matasita #bhagwanram #ramayan -------------------------------------------- नमस्कार दोस्तों ! कहा जाता है कि माता सीता ने पहला छठ बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर किया था। आज भी इसकी निशानी के रूप में माता के चरण चिन्ह मौजूद हैं। वाल्मीकि रामायण में चर्चा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जब पिता की आज्ञा से वन के लिए निकले थे, तब वे पत्नी सीता और अनुज लक्ष्मण के साथ मुद्गल ऋषि के आश्रम पहुंचे थे ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer: दिव्य कथाएँ केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बनाई गई पौराणिक कहानियों का एक संग्रह प्रस्तुत करती हैं। आप जो वीडियो देखने वाले हैं वह हिंदू पौराणिक कथाओं और लोक कथाओं से प्रेरित है। ये कहानियां हजारों साल पुराने धार्मिक ग्रंथों से ली गयी हैं। कृपया ध्यान दें कि हमारा उद्देश्य किसी विशेष व्यक्ति, संप्रदाय या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।