Aa Son to sahi Dil ki dhadkan Ki #hindisong # #bollywoodsongs #funny #trending #comedy #viralvideo गीत का श्रेय: गायक: उदित नारायण, अलका याग्निक संगीत निर्देशक: नदीम - श्रवण गीतकार: प्रवीण भारद्वाज मूवी कास्ट और क्रू: निर्माता: टिप्स फिल्म्स, मुकेश भट्ट निर्देशक: विक्रम भट्ट कलाकार: इमरान हाशमी, आफताब शिवदासानी, राहुल देव, बिपाशा बसु पूरा गाना सबसे पहले सावन पर सुनें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें http://bit.ly/2zrulSQ आईट्यून्स पर पूरा गाना खरीदें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें http://apple.co/2hUd9hd गाने के बोल: दिल ना लगे ना लगे ना लगे हो जरा देख मेरा दीवानापन ओ जरा देख मेरा दीवानापन के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे आ सुन तो सही दिल की धड़कन आ सुन तो सही दिल की धड़कन के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे ओ साथिया साथिया रे साथिया रे साथिया मेरी आँखों ने भी देखा था वफ़ा का सपना मैंने सोचा था कोई होगा मेरा भी अपना ज़ख्म मुझको जो लगा है मैं दिखाऊं कैसे अपनी मजबूरी भला तुझको बताऊँ कैसे अपना अफसाना सनम तुझको सुनाऊं कैसे बढ़ती जाए मेरी उलझन ओ बढ़ती जाये मेरी उलझन के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे अपनी नज़रों को बहारों का नज़ारा दूंगी दिल की कश्ती को मोहब्बत का किनारा दूंगी मैंने सोचा था कि पलकों पर छुपाऊंगी तुझे मैंने सोचा था कि सांसों में बसाऊंगी तुझे अपनी चाहत का मसीहा मैं बनाऊंगी तुझे जरा देख मेरा ये पागलपन ओ जरा देख मेरा ये पागलपन के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे आ सुन तो सही दिल की धड़कन आ सुन तो सही दिल की धड़कन के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे #ज़रादेखमेरादीवानापन #फुटपाथ #बिपाशाबासु #आफताबशिवदासानी #उदितनारायण #अलका याग्निक