नवरात्रि दिवस 7 कालरात्रि जय जय महाकाली आरती | Navratri Day 7 Special #MataKaalratri #KaalratriAarti

नवरात्रि दिवस 7 कालरात्रि जय जय महाकाली आरती | Navratri Day 7 Special #MataKaalratri #KaalratriAarti

नवरात्रि के सप्तम दिन माँ कालरात्रि की पूजा का विशेष महत्व होता है। देवी कालरात्रि अपने भक्तों के सभी संकट हर लेती हैं और उन्हें भयमुक्त करती हैं। इस आरती में डूबकर आप माता के दिव्य आशीर्वाद की अनुभूति करेंगे। 🙏 वीडियो को अंत तक देखें और माँ कालरात्रि की कृपा पाएं। अगर आपको यह वीडियो पसंद आए तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें। 🌺 जय माता दी! 🌺 कालरात्रि जय जय महाकाली।काल के मुंह से बचाने वाली॥ दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।महाचंडी तेरा अवतारा॥ पृथ्वी और आकाश पे सारा।महाकाली है तेरा पसारा॥ खड्ग खप्पर रखने वाली।दुष्टों का लहू चखने वाली॥ कलकत्ता स्थान तुम्हारा।सब जगह देखूं तेरा नजारा॥ सभी देवता सब नर-नारी।गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥ रक्तदन्ता और अन्नपूर्णा।कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥ ना कोई चिंता रहे ना बीमारी।ना कोई गम ना संकट भारी॥ उस पर कभी कष्ट ना आवे।महाकाली माँ जिसे बचावे॥ तू भी भक्त प्रेम से कह।कालरात्रि माँ तेरी जय॥ Mata Kaalratri Aarti, Kaalratri Aarti, Navratri Day 7, Navratri 2025, सप्तमी आरती, माँ कालरात्रि पूजा, Mata Kaalratri ki Aarti, Navratri Aarti, Kaalratri Devi Aarti, Navdurga Aarti, 2025 Navratri Special, Kalratri ki Aarti, Aarti Mata Kalratri, Bhakti Song, Mata ki Aarti, Devi Aarti #MataKaalratri #KaalratriAarti #Navratri2025 #NavratriDay7 #DeviAarti #MaaKaalratri #Navdurga #BhaktiSongs #Aarti