28 अक्टूबर 2023 को चन्द्र ग्रहण का समय तथा कहाँ दिखाई देगा Chandra grahan 28 October 2023 Chandra Grahan on 28 October 2023/ Lunar Eclipse on 28 October 2023 दिनांक 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में खंडग्रास चन्द्र ग्रहण होगा. इस चंद्रग्रहण का प्रारम्भ व समप्तिकाल भारतीय समय के अनुसार इस प्रकार रहेगा – विरल छाया प्रवेश – रात्रि 11 बजकर 32 मिनट ग्रहण प्रारम्भ - मध्यरात्रि बाद 1 बजकर 5 मिनट ग्रहण मध्य - मध्यरात्रि बाद 1 बजकर 44 मिनट ग्रहण समाप्त - मध्यरात्रि बाद 2 बजकर 23 मिनट विरल छाया निर्गम – मध्यरात्रि बाद 3 बजकर 56 मिनट होगा. ग्रहण का सूतक - इस चन्द्र ग्रहण का सूतक भारतीय समय के अनुसार दिन में 4 बजकर 5 मिनट से प्रारम्भ होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए ग्रहण से सम्बंधित वेध, सूतक, स्नान, दान-पुण्य, कर्म, यम, नियम भारत में मान्य होंगे. ग्रहण के सूतक एवं ग्रहण काल में बालक, वृद्ध और रोगियों को छोड़ कर धार्मिक जनों को भोजन आदि नहीं करना चाहिए. लेकिन रोगी व गर्भवती महिलाओं को यथानुकूल भोजन व दवाई लेने में कोई दोष नहीं लगता है. यह ग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा – यह चंद्रग्रहण भारत के साथ साथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप सहित एशिया महाद्वीप के समस्त देशों में दिखाई देगा. ग्रहण का प्रभाव – यह खंडग्रास चंद्रग्रहण अश्विनी नक्षत्र व मेष राशि में घटित हो रहा है. अतः अश्विनी नक्षत्र व मेष राशि में जन्में व्यक्तियों के लिए अशुभ फलप्रद रहेगा. इन लोगों को ग्रहण के समय चन्द्र व राहु के तथा अपनी राशि के स्वामी मंगल के मन्त्रों का जप करना चाहिए. chandra grahan 2023, 28 october 2023 ko chandra grahan, lunar eclipse october 2023, lunar eclipse on 28 oct 23, , 2023 ka doosra chandra grahan, October 2023 me hone vala chandra grahan ,