HSG टेस्ट मतलब नलियों की जाँच - जिन महिलाओं को बच्चा नहीं लग रहा हो उन महिलाओं में नालियां खुली है या बंद है इसका पता लगाने के लिए इस टेस्ट करवाया जाता हैं। इस टेस्ट में योनि के माध्यम से बच्चादानी में एक डाई डाली जाती हैं और फिर पेट का X-RAY लिया जाता हैं जिसमें डाई को देखा जाता हैं कि वो पेट के अंदर आई हैं या नहीं। इस टेस्ट को कराने में थोड़ा दर्द होता हैं लेकिन डॉक्टर दर्द को कम करने के लिए दर्द का इंजेक्शन लगा देते है। इस जांच को माहवारी खत्म होने पर महीने के 6th day से 11th day के बीच कराया जाता हैं। #hsgtest #hsg #fallopiantubes #fallopiantubeblockage #tubalblockage #infertility #infertilityproblems #dye #hysterosalpingography