#hanuman #premanandjimaharaj #Sarojastro सपने में हनुमान जी का गदा देखना, सपने में हनुमान जी को देखना, सपने में हनुमान जी देखना, दोस्तों हनुमान जी का मुख्य शस्त्र गदा है , जिससे हनुमान जी ने बड़े से बड़े शत्रु को परास्त किया है । गदा से दुष्टों का बिना रक्तपात किए ही वध किया जा सकता है । दोस्तों आपको सपने में हनुमान जी की गदा दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है । भगवान कुबेर ने अपने खजाने से सोने का गदा हनुमान जी को आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया था । अगर आप अपने जीवन में परेशानियाँ और कष्ट झेल रहे है। उस दौरान सपने में आपको सपने में गदा दिखाई देता है, तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके सारे कष्ट अपने आप ही खतम हो जाएँगे । और आपको नया मार्ग मिल जाएगा जिस पर चलकर आप उन्नती के पथ पर आगे बदते रहेंगे । इस सपने के बाद आपको हनुमान जी का ध्नयवाद करना चाहिए,।