#shortsfeed #shorts #short #shortviral #foryou #foryoupage #viral #bajan #bajankirtan #bajansongs #ganesh #phuket #song #foryoupage #thailand #mumbai #delhi #song #trending #youtubeshorts #shortsvideo #ytshorts #foryou #bajankirtan #bajansong #ganesh #gana #newvideo #bangladesh #banana #bananabread #roti #billion #instagram #mumbai #delhi #winter #japan #thailand #foryoupage #europe जय श्रीकृष्ण जी 🙏 जय श्रीराम जी 🌸 कर्म ही जीवन की पहचान | जन्म–मरण के बीच श्रीकृष्ण का स 🕉️ (कर्म प्रधान जीवन का श्रीकृष्ण संदेश) 🌿 “जन्म मरण के मध्य है जीवन कर्म प्रधान, उज्ज्वल जिसका कर्म हो — जीवन वही महान…” 🌿 यह दोहा श्रीकृष्ण के उस अमर ज्ञान को प्रकट करता है जो महाभारत की आत्मा है — मनुष्य की महानता उसके कर्मों से तय होती है, न कि उसके जन्म से। जन्म और मृत्यु तो ईश्वर के विधान हैं, पर उन दोनों के बीच का जीवन मनुष्य के कर्मों का क्षेत्र है। ✨ जिसके कर्म उज्ज्वल होते हैं, उसका जीवन स्वयं प्रकाश बन जाता है। ✨ श्रीकृष्ण गीता में भी यही कहते हैं कर्म से भागो मत, कर्म को पूजा बनाओ। जो धर्म के मार्ग पर चलकर निस्वार्थ कर्म करता है, वही सच्चे अर्थों में महान कहलाता है। 🌸 कर्म शुद्ध हो तो जीवन स्वयं सार्थक हो जाता है। 🌼 जय श्रीकृष्ण जी प्रिय भक्तजन, अपने जीवन का मूल्य अपने कर्मों से आँकिए। 🌿 अच्छे कर्म चुपचाप जीवन को ऊँचाइयों तक ले जाते हैं। 🌿 🌸 श्रीकृष्ण का मार्ग यही है— कर्म करो, फल प्रभु पर छोड़ दो। ॐ जय शिव ओंकारा आरती @FlowerTeeam @jaishrishyambhakti1