मन को शांति सुकून देंगी ये बातें Best Motivational speech Hindi video New Multiple Adhyayan Kendra मन को शांति सुकून देंगी ये बातें Best Motivational speech Hindi video Multiple Adhyayan Kendra inspirational quotes Heartbreak quotes chankya neeti move on breakup motivation bhagwad geeta gyan shri krishna vaani budhha story Harish PremPrakashi #motivation#newlife हर दुख और परेशानी में ये बातें बहुत काम आयेंगी. श्री कृष्ण भगवद गीता सार 30 मिनट में अनमोल और सच्ची बातें शब्द जो दिल को मन को शांति और सुकून देंगे Multiple Adhyayan Kendra Multiple Adhyayan Kendra Motivational video 11 TEACHINGS FROM SHRI MAD BHAGWAD GEETA 1. श्री मद भगवद्गीता का सबसे पहला उपदेश का ये है कि कोई अगर आपका अपना है या कोई अपना आपसे बड़ा है तो उसका अपने प्रति गलत व्यवहार कभी भी सहन नहीं करना चाहिए । 2. जो चला गया है कभी उसका दुख मत करो और जो आने वाला है उसकी बिल्कुल भी चिंता मत करो 3. मौत से डरना बिल्कुल व्यर्थ है। श्री कृष्ण ने गीता में कहा है 4. मन और विचारों को कंट्रोल किए बिना ज़िन्दगी में कभी शांति और सुकून नहीं मिलने वाला। 5. वासना क्रोध और लालच सर्वनाश का कारण है, नर्क का द्वार है। 6. सब भगवान एक ही है कोई छोटा बड़ा नहीं है सब एक परब्रह्म परमात्मा के अलग अलग रूप और नाम हैं। 7. सुख की इच्छा ही अखिर मे हमारे दुखों का कारण बनती है. 8. जो भी मनुष्य दुनिया के सारे सहारे छोड़ कर सिर्फ भगवान को ही अपना सहारा मान लेता है उसकी हर जरूरत वो परमात्मा पूरी करता है 9. इस संसार में हमारा कुछ भी नहीं है। 10. किसी में भी हद से ज़्यादा मोह कभी मत करना। 11. इस दुनिया में अगर आए हो दुख तो मिलेगा ही मिलेगा क्यूँकी श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि ये संसार " दुखालयम अशाशवतम" है।