बहुत चमत्कारी है शिव महामृत्युंजय मंत्र ‪@skrbhrBhaktiShorts‬ #shiv #mantra #shorts #status #cover #trending

बहुत चमत्कारी है शिव महामृत्युंजय मंत्र ‪@skrbhrBhaktiShorts‬ #shiv #mantra #shorts #status #cover #trending

बहुत चमत्कारी है शिव महामृत्युंजय मंत्र @skrbhr #shiv #mantra #shorts #status #cover #trending #shivstuti #shivdhun #stuti #dhun महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने वाला खास मंत्र है। इस मंत्र का उल्लेख ऋग्वेद से लेकर यजुर्वेद तक में मिलता है। कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति भयमुक्त, रोगमुक्त जीवन चाहता है और अकाल मृत्यु के डर से खुद को दूर करना चाहता है, तो उसे ‘महामृत्युंजय मंत्र’ का जाप करना चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय मंत्र है। इस मंत्र के जप से मनुष्य की सभी बाधाएं और परेशानियां खत्म हो जाती हैं। शिवपुराण और अन्य ग्रंथो में भी इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। शिवपुराण के अनुसार, महामृत्युंजय मंत्र के जप से व्यक्ति को संसार के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में चलिए जानते हैं महामृत्युंजय मंत्र का हिंदी अर्थ और इसके महत्व के बारे में विस्तार से.. महामृत्युंजय मंत्र 👇👇🙏🕉🕉 ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥ महामृत्युंजय मंत्र का हिंदी अर्थ 👇👇👇🙏🙏🙏🕉🕉🕉 इस मंत्र का हिंदी अर्थ है कि हम भगवान शिव की पूजा करते हैं, जिनके तीन नेत्र हैं, जो सुगंधित हैं और हमारा पोषण करते हैं। जैसे फल शाखा के बंधन से मुक्त हो जाता है वैसे ही हम भी मृत्यु और नश्वरता से मुक्त हो जाएं।