दुनिया का सबसे खुबसूरत मंदिर ॥ प्रेम मंदिर वृन्दावन ॥ Prem Mandir Vrindavan॥ Anuj Vlogs Prem Mandir - उत्तर प्रदेश के वृंदावन का प्रेम मंदिर भगवान श्री कृष्ण के कई खूबसूरत मंदिरों मे से एक है। प्रेम मंदिर का निर्माण जगदुरु कृपालु महाराज ने करवाया था। प्रेम मंदिर ( prem Mandir) भगवान श्री कृष्ण और राधा को समर्पित है। 11 साल का समय लगा था, मंदिर को बनने मे। लगभग 1000 से ज्यादा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के शिल्पकारों ने इस मंदिर का निर्माण किया था। वृंदावन के पर्यटन स्थलों मे से भी एक प्रेम मंदिर बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। जहाँ लोग दुनिया भर से यहाँ आते है। मंदिर कैसे पहुंचें ? आगरा जाने वाले रास्ते में यमुना एक्सप्रेस से nh 2 पर आने पर लगभग 15 किलोमीटर आगे मेन रोड पर रमनरेती क्षेत्र में ये मंदिर situated है और यहां पहुंचना बेहद आसान है। आप बस, टैक्सी या अपनी गाड़ी से यहां आ सकते हैं। मंदिर में दर्शन समय- Summer : 5 AM - 12 PM & 4:30 PM - 8:30PM Winter : 6 AM - 12 PM & 4:00 PM - 8:00PM पार्किंग, शौचालय, कैंटीन, shoe store की व्यवस्था मंदिर के सामने पार्किंग है जिसके लिए 100 रूपए फिक्स चार्ज है। अंदर वाशरूम, जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था है जो निःशुल्क है। 11 वर्षों में 150 करोड़ की लागत से बना मंदिर । सफेद इटैलियन संगमरमर से बना है मंदिर ये पूरा मंदिर सफेद पत्थरों से बनाया गया है, इसे बनाने के लिए 30,000 टन इटैलियन करारा संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है जो काफ़ी बेशकीमती माने जाते हैं। झांकियां हैं मंदिर का मुख्य आकर्षण। यहां मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण की लीलाओं को झांकियों के जरिए describe किया गया है। यहां भीड़ है एक बड़ी चुनौती भीड़ से बचना चाहते हैं तो weekdays में ही यहां आने की प्लानिंग करें, अगर भीड़भाड़ से कोई परहेज नहीं है तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, राधाष्टमी, होली, गुरू पूर्णिमा या नवरात्र में यहां आ सकते हैं। राजस्थानी शिल्पकारी की झलक प्रेम मंदिर का निर्माण 1000 मजदूरों ने मिलकर किया है जिसको बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान से भी कारीगर बुलाए गए थे। ग्राउंड फ्लोर पर है राधा कृष्ण की प्रतिमा मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का और पहली मंजिल पर सीता राम का मंदिर बना है। साथ ही ऊपरी हिस्से में कृपालु जी महाराज की भी प्रतिमा लगी है। मंदिर के गर्भ गृह में फ़ोटोग्राफी मना है तो आप अंदर की रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते हैं। मंदिर के अद्भुत 94 कलामंडित स्तंभ 17 सुनहरे रंग के कलश और सबसे ऊपर लहराता एक भव्य ध्वज इस मंदिर की पहचान हैं। मंदिर 125 फीट ऊंचा, 122 फीट लंबा और 115 फीट चौड़ा है। पूरे मंदिर में 94 कलामंडित स्तंभ हैं। मंदिर के गर्भ गृह के दीवार की मोटाई 8 फीट है। रात में मंदिर में रंगों की रासलीला मंदिर में रात होते रंगों की रासलीला शुरु होती है और मंदिर की लाइटिंग हर 30 सेकंड में रंग बदलती है। इनमें yellow, green, golden, Orange, pink white colour हैं। डिजिटल फाउंटेन शो का नज़ारा यहां हर रोज शाम को करीब आधे घंटे का डिजिटल फाउंटेन शो और लाइट एंड साउंड शो भी होता है जिसमें रंग बिरंगी लाइट्स का नज़ारा चौंधिया देता है। CCTV और गार्ड्स की तैनाती मंदिर में CCTV से नजर रखी जाती है। मंदिर के बाहर काफी दुकानें हैं जहां पार्किंग से निकलती गाड़ियां घंटों जाम भी लगा देती हैं। किसने कराया मंदिर का निर्माण इस विशाल मंदिर को कृपालु जी महाराज नाम के एक प्रवचनकर्ता ने बनवाया था और अब जगद्गुरु कृपालु परिषद द्वारा इसकी देखभाल की जाती है। 2014 में कृपालु महाराज की मौत के बाद उनकी कुल संपत्ति करीब दस हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी। भारत के अलावा अमेरिका, सिंगापुर और नेपाल में भी उनके भव्य आश्रम हैं। उनकी 3 बेटियां और 2 बेटे हैं जो अब इन संस्थाओं के कामकाज को संभालते हैं। कृपालु महाराज से जुड़े गंभीर विवाद हालाकि आपको ये भी जरुर जानना चाहिए कि कृपालु महाराज पर कई बार लड़कियों की किडनैपिंग, रेप और धोखाधड़ी के संगीन आरोप भी लगे थे जिसमें कुछ विदेशी महिलाएं भी शामिल थीं तो साथ ही इनकी अकूत संपत्ति को लेकर भी सवाल उठते रहे। मंदिर में हर तरफ कृपालु महाराज की मूर्तियां हैं और हर तरफ बड़े बड़े प्लाज्मा पर उनके प्रवचन प्रसारित होते रहते हैं और कृपालु महाराज की कहानियां भी प्रदर्शित की जाती हैं। The Most Beautiful Temple of North India | Prem Mandir Vrindavan | Shweta Jaya Travel Vlog |, Shweta Jaya Travel Vlog, Shweta Jaya Vrindavan Vlog, History Of Prem Mandir Vrindavan, Best temples in India, Best Hindu Temples in India, Popular religious places in India, Mathura Vrindavan Tour, mathura vrindavan tourist places, Kripalu Ji Maharaj Vivad, prem mandir vrindavan, how to reach prem mandir vrindavan, prem mandir status, prem mandir kisne banwaya, prem mandir day night tour, वृंदावन का पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक को दबाएं • Mathura/Vrindavan Series