आज के गंगादर्शन स्वर्गआश्रम,ऋषिकेश, हरिद्वार आज की शुभ तिथि माह ज्येष्ठमासे कृष्णपक्षे तिथि : षष्ठी/सप्तमी सोमवार विक्रम संवत 2082 तदनुसार 19 मई 2025 आज षष्ठी 06:11am तत्पश्चात सप्तमी आज का विशेष दिन रवियोग,सर्वार्थसिद्धि योग,भद्रा ➖➖➖➖ ज्येष्ठ महीने कि 6 तारीख ➖➖➖➖ सूर्य उदय का समय प्रातः 5:38am सूर्य अस्त का समय साय 7:21pm सूर्यराशि वर्षभ चंद्रराशि मकर दिशाशूल पूर्व अग्निवास पृथ्वी/आकाश नक्षत्र श्रवण/धनिष्ठा ब्रह्म मुहूर्त 04:16 से 04:57 ➖➖➖ राहुकाल का समय प्रातः 07:30 से 09:00 तक रहेगा अभिजित मुहूर्त :- प्रातः 11:54 से 12:44 तक रहेगा भद्रा समय 06:11AM से 06:05PM ➖➖➖ कल पंचक,कालाष्टमी,शीतला अष्टमी, संत दादूदयाल पुण्यतिथि नरेना जयपुर 23 मई अपरा एकादशी,पंचक,रुक्मिणी हरण लीला मथुरा, 24 मई पंचक समाप्त, अपरा एकादशी व्रत निम्बार्क, शनि प्रदोष व्रत, 25 मई सावित्री व्रत प्रारम्भ, मासिक शिव रात्रि व्रत, 26 मई चतुर्दशी व्रत, पिरत्रकार्य श्राद्ध कि अमावस्या, फलाहरिणी कलिका पूजा,शनि जयंती, 27 मई स्नान दान कि अमावस्या, बारगदाही, पंच गौड़ों का वट सावित्री व्रत, ➖➖➖ गंगा मईया के दर्शन कर आपका दिन मंगलमय हो आप सदैव प्रसन्न रहें गंगा मईया की कृपा बरसती रहे ➖➖ गंगादर्शन :- परमार्थ सेवा में समर्पित बहिन सरोज सारडा,उषा बल्दवा वह छगनजी शर्मा ➖➖ ➖ ईशु हरवानी,चार संप्रदाय आश्रम,श्री वृन्दावन धाम, UP 9460643497 🍀🌿