'बुद्धिर्बलवती सदा' यह अध्याय दसवीं कक्षा के संस्कृत पाठ्यक्रम में शेमुषी भाग 2 में लगा हुआ है। इस अध्याय में व्यक्ति को संकट के समय धैर्य व बुद्धि से काम लेने का संदेश दिया गया है। यहांँ पाठ व पाठ में आए श्लोकों का हिंदी अनुवाद, शब्दार्थ व अन्वय सहित अत्यंत सरल व स्पष्ट भाषा में प्रस्तुत किया गया है । धन्यवाद।#Cbse ,#Hbse,#10th class #shemushi bhag-2, # बुद्धिर्बलवती सदा