दिल चाहे किसी से प्यार करूँ दिल चाहे किसी से प्यार करूँ, फिर सोचूँ वो बेईमान तो नहीं दिल चाहे किसी संग भाग चलूँ दिल चाहे किसी संग भाग चलूँ, फिर सोचूँ मैं नादान तो नहीं दिल चाहे किसी से प्यार करूँ, फिर सोचूँ वो बेईमान तो नहीं कोरे काग़ज़ पे हाँ लिख दूँ, मैं उसके नाम ये जाँ लिख दूँ कोरे काग़ज़ पे हाँ लिख दूँ, मैं उसके नाम ये जाँ लिख दूँ जो बोले यार जहाँ लिख दूँ, हो ओ ओऽ दिल चाहे ये दिल का सौदा करूँ दिल चाहे ये दिल का सौदा करूँ, फिर सोचूँ कुछ नुकसान तो नहीं दिल चाहे किसी से प्यार करूँ, फिर सोचूँ वो बेईमान तो नहीं चुनरी मैं ज़रा-सी, चुनरी मैं ज़रा-सी सरका दूँ उस जुल्मी का, उस जुल्मी का दिल धड़का दूँ फाँसी पे उसे मैं लटका दूँ दिल चाहे किसी की जाँ ले लूँ दिल चाहे किसी की जाँ ले लूँ, फिर सोचूँ वो मेरी जान तो नहीं दिल चाहे किसी से प्यार करूँ, फिर सोचूँ वो बेईमान तो नहीं दिल चाहे किसी संग भाग चलूँ, फिर सोचूँ मैं नादान तो नहीं वो बेईमान तो नहीं मैं नादान तो नहीं #hindisong #bollywood #love #bollywoodsongs #90shindisong #bollywood