Bihar board 12th class arts History objective chapter 5. यात्रियों के नजरिए से exam 2026 के लिए 150%1.Bihar board 12th class arts History objective chapter 5. यात्रियों के नजरिए से exam 2026 के लिए 150% 1. ह्वेनसांग किस देश का यात्री था ? (a) यूनान (b) इटली (c) चीन (d) मोरक्को Ans. (c) 2. मौर्य काल का प्रसिद्ध यूनानी यात्री कौन था ? (a) राबर्ट सीवेल (b) मेगास्थनीज (c) अलबरूनी (d) फ्रांसिस बर्नियर Ans. (b) 3. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है? (a) अलबरूनी (b) इब्नबतूता (c) अब्दुर रज्जाक (d) मार्को पोलो Ans. (a) 4. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने राजधानी परिवर्तित की?. (a) बलबन (b) मुहम्मद बिन तुगलक (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) अकबर Ans. (b) 5. अलबरुनी किसके साथ भारत आया था? (a) मुहम्मद-बिन-कासिम (b) महमूद गजनवी (c) मुहम्मद गोरी (d) बाबर Ans. (b) 6. इब्नबतूता किस देश का निवासी था? (a) मिस्र (b) पुर्तगाल (c) मोरक्को (d) फ्रांस Ans. (c) 7. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था ? (a) फारसी (b) उर्दू (c) अंग्रेजी (d) अरबी Ans. (d) 8. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था? (a) इत्सिंग (b) फाह्यान (c) ह्वेनसांग (d) इनमें से कोई नहीं Ans. (b) 9. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की? (a) बलबन (b) मुहम्मद तुगलक (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) अकबर Ans. (b) 10. वास्को-डि-गामा कब भारत पहुँचा ? (a) 17 मई, 1498 ई० (b) 17 मार्च, 1598 ई० (c) 17 मार्च, 1498 fo (d) 17 मई, 1598 ई० Ans. (a)