शुभ सोमवार जय भोलेनाथ🙏🌹🌷 सप्ताह का प्रथम दिन भोलेनाथ को समर्पित है।🚩🚩 शिव का स्मरण भय, मोह और अज्ञान को मिटा देता है और जीवन में नई ऊर्जा और संतुलन का संचार करता है।🙏🙏 सोमवार🙏🚩🚩🌷🌷🌹🌹 वार यह शिवजी का वार माना जाता है. यहाँ पर शिवजी के बारे में इमेजेस एवं सन्देश है… अपने मित्र एवं परिवार से सोमवार को शिवजी के इमेजेस शेयर करे. शुभ सोमवार ॐ महेश्वराय नमः ध्यानमग्न रहते सदा, पर्वत पर है वास । सबकी भोलेनाथ जी, करते पूरी आस ।। शुभ सोमवार मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा। शुभ प्रभात शुभ सोमवार ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है, जब भी मेरा भोलेनाथ देता है, दिल खोल कर देता है। हँस के पी जाओ भांग का प्याला, क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला। यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया, मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया। महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा, मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।। ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।। हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ, जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ। किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं। कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना, शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना। जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं। शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको। जय शिव शंभो, हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय शुभ सोमवार आप सभी को स्नेह भरा प्रातः वंदन, प्रणाम, अभिनंदन भगवान् श्री भोले नाथ एवं माता पार्वती जी की कृपा और आशीर्वाद से आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी हो और आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि सैदेव बनी रहे। शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं। शुभ सोमवार जय शिवशंकर कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम। शुभ सोमवार द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् । उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम् ॥ परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम् । सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥ वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे । हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥ एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः । सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥ ॐ नमः शिवाय भगवान भोले नाथ की कृपा से आपका हर पल शुभ सुंदर सुखद एवं खुशियों से भरा हो। शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय शिव सृजन है और विनाश भी, शिव मंदिर है और शमशान भी, शिव आदि है और अनंत भी। सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता, विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह। शुभ सोमवार जय शिवशंकर विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ। शुभ सोमवार जय शिवशंकर सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं। शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय शुभ सोमवार ॐ नमः शिवाय कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर। ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये, ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय। शुभ सोमवार जय भोलेनाथ #har #somnath #mahakali #shambhu #instagood #ram #omnamahshivay #shivbhakt #trending #ganesha #adiyogi #bhakti #jaishreeram #amarnath #shivji #viral #devokedevmahadev #bhakt #shivay #mahashivratri #kedarnathtemple #bhfyp #reels #omkareshwar #baba #photography #shankar #indore #mumbai #bambambholey #mahakal #mahadev #shiva #bholenath #harharmahadev #shiv #kedarnath #ujjain #mahakaleshwar #omnamahshivaya #india #lordshiva #bhole #bholebaba #om #hindu #shivshankar #shivshakti #love #mahadeva #mahakaal #krishna #hinduism #god #instagram #hanuman #jaimahakal #ke #aghori #temple #youtubeshorts #mahadev #bholenath #jaimatadi #jai #viral #ytshorts #views #viral #shortvideo #shiva #shortsfeed #shorts #viralshort #youtuber #youtubeshort #youtubevideo