मार्च का महीना पूरे विश्व में एंडोमेट्रियोसिस अवेयरनेस मंथ के नाम से बनाया जाता है। उसका कारण यही है कि एंडोमेट्रियोसिस महिलाओं में कॉमन बीमारी है, परंतु इसके बारे में जागरूकता का बहुत अभाव है। आज मैं इस वीडियो में आपको चॉकलेट सिस्ट के इलाज के बारे में जानकारी दूंगी। चॉकलेट्स जैसा हमने अपने पिछले वीडियो में डिस्कस किया था last vedio link - • What is endometriosis (एन्डोमीट्रीओसिस) a... इलाज मुख्यतः तीन चीजों पर निर्भर करता है। पहली महिला की आयु दूसरा है चॉकलेट सिस्ट का साइज तीसरा है चॉकलेट सिस्ट का सिम्टम्स हमें यह समझना होगा कि चॉकलेट सिस्ट तकलीफ नहीं है। यह एक तकलीफ का साइन है यानी कि जो एंडोमेट्रियोसिस की बीमारी है उसका एक फीचर चॉकलेट सिस्ट है। चॉकलेट सिस्ट में जो पहला इलाज किया जाता है, वह होता है लेप्रोस्कोपिक लेप्रोस्कोपी के बाद 3 से 6 महीने के अंदर आपको कंसीव कर लेना चाहिए क्योंकि एंडोमेट्रियोसिस एक प्रोग्रेस है और मल्टीफोकल बीमारी है। ऐसा जरूरी नहीं है कि हमने एक बार चॉकलेट सिस्ट ठीक किया है। एंडोमेट्रियोटिक एम्प्लांट्ज रिमूव किए हैं तो यह बीमारी हमेशा के लिए ठीक हो गई है। यह वापस आ सकती है और इसे वापस नहीं आने देने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कंसीव करना | अधिक जानकारी केलिए इस वीडियो को अंत तक देखें, आशा करते है की इस विषय में ये जानकारी आपके लिए लाभदायक रहेगी। इस विषय में आपके मन में यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते है इसी तरह के informative वीडियो के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करिये ताकि आने वाले वीडियो के नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाये धन्यवाद Dr Priya Bhave Chittawar Gynaecologist and Reproductive Medicine Specialist Bansal Hospital Bhopal Call : 7898301766 Visit Our Website: www.drpriyabhave.com Facebook :- / drpriyabhave Instagram :- / drpriyabhavechittawar Youtube Channel :- / drpriyabhavechittawar Blog :- https://drpriyabhavechittawar1.blogsp...