🔱 श्री महाकालेश्वर भस्म आरती दर्शन 28 दिसंबर  #mahakaldarbar #mahakal

🔱 श्री महाकालेश्वर भस्म आरती दर्शन 28 दिसंबर #mahakaldarbar #mahakal

🔱 श्री महाकालेश्वर भस्म-आरती दर्शन 28 दिसंबर 2025 🕉️Mahakal Bhasma-Aarti | 28 Dec 2025 Divine Vibes🕉️ Daily Mahakal Darshan ‪@SanataniHindustaniStatus‬ उज्जैन के पावन धाम में होने वाली श्री महाकाल भस्म आरती केवल एक पूजा नहीं, बल्कि जीवन के सत्य को समझाने वाला दिव्य अनुभव है। भस्म यह स्मरण कराती है कि यह संसार, यह शरीर और यह सांसें क्षणिक हैं, परंतु उज्जैन महाकाल की शक्ति सनातन और अटल है। जब भोर की बेला में महाकाल के श्रृंगार में भस्म अर्पित होती है, तब पूरा वातावरण हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठता है। इस पावन मंगलवार को जो भी भक्त महाकाल भस्म आरती के दर्शन करता है, उसके जीवन से भय, रोग और नकारात्मक ऊर्जा स्वतः ही दूर होने लगती है। बाबा महाकाल अपने भक्तों के कष्ट हर लेते हैं और उन्हें धर्म व सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ाते हैं। जो श्रद्धा और विश्वास के साथ उज्जैन आकर महाकाल का स्मरण करता है, उसे कभी निराशा नहीं मिलती। उज्जैन महाकाल भस्म आरती हमें सिखाती है कि मृत्यु से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं, बल्कि महादेव की शरण में रहकर जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। जो एक बार सच्चे मन से महाकाल को अपना लेता है, उसके जीवन की हर बाधा भस्म हो जाती है और कृपा सदैव बनी रहती है। जय श्री महाकाल 🔱 हर हर महादेव 🚩 #mahakal #mahakaleshwer #ujjainmahakal #mahakalujjain #khatushyam #sawariyaseth #krishna #radhekrishna #bholenath #BhasmaAarti #LordShiva #Mahakalbhasmaarti #ShivBhakt #HarHarMahadev #Jyotirlinga #divinevibes #spiritualjourney #ujjaincity #mahakalblessings #festivals #mahadevkimahima #sanatandharma