DECODE with Sudhir Chaudhary LIVE: Iran-Israel Ceasefire । Donald Trump । Khamenei। Emergency। OIC

DECODE with Sudhir Chaudhary LIVE: Iran-Israel Ceasefire । Donald Trump । Khamenei। Emergency। OIC

ईरान (Iran) और इज़रायल (Israel) के बीच बढ़ती जंग को अमेरिका (America) ने रोक दिया है. दोनों देशों के बीच सीज़फायर का ऐलान भी अमेरिका ने किया लेकिन हालात तुरंत ठीक नहीं हुए. सीज़फायर (Iran-Israel Ceasefire) के बाद भी ईरान और इज़रायल लगातार एक-दूसरे पर हमले करते रहे और नकारते भी रहे. सीज़फायर के बाद भी काफी देर तक चली इस जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी नाराज़गी जताई है. ट्रंप ने कहा कि ईरान और इज़रायल दोनों ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. ट्रंप ने खासतौर पर इज़रायल की आलोचना की, ये कहते हुए कि उसे संघर्षविराम के तुरंत बाद इतना बड़ा हमला नहीं करना चाहिए था. ट्रंप ने सख्ती से कहा, "इजरायल, उन बमों को मत गिराओ. अगर तुम ऐसा करते हो तो ये एक बड़ा उल्लंघन है. अपने पायलटों को तुरंत घर वापस बुलाओ." ट्रंप ने जोर देकर कहा, "मुझे ये पसंद नहीं आया कि इजरायल ने संघर्षविराम पर सहमति जताने के बाद तुरंत हमला कर दिया." डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की और कहा कि वो ईरान से भी खुश नहीं हैं. तुर्किए (Turkey) के इस्तांबुल (Istanbul) में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की दो दिवसीय बैठक एक बार फिर पाकिस्तान की पक्षपातपूर्ण कूटनीति का मंच बन गई. 57 मुस्लिम देशों के संगठन OIC की विदेश मंत्रियों की परिषद (CFM) ने अपने साझा बयान में जहां एक ओर भारत-पाक (India-Pakistan) के बीच हुए सिंधु जल समझौते (IWT) को जारी रखने की बात कही. OIC ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1960 में हुई सिंधु जल संधि का दोनों पक्षों को सख्ती से पालन करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर भारत की सैन्य कार्रवाई और कश्मीर नीति को लेकर भी एकतरफा टिप्पणी की. OIC ने अपने साझा बयान में साफ कर दिया कि वो पाकिस्तान के रुख का पूरी तरह समर्थन करता है और भारत से अधिकतम संयम बरतने की उम्मीद करता है. इतना ही नहीं OIC ने कश्मीर मुद्दे पर भी पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया है. भारत में इमरजेंसी 25 जून साल 1975 को लगाई गई थी. आज से 50 साल पहले तत्कालीन इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) सरकार ने देश में इमरजेंसी (Emergency) घोषित कर दी थी. इमरजेंसी के इन 21 महीनों में इंदिरा गांधी ने 48 अध्यादेश जारी किए थे. इस दौरान विपक्ष के नेताओं को चुन—चुनकर जेल में डाल दिया था. मीडिया पर पाबंदी लगा दी थी. फिल्म इंडिस्ट्री में जो लोग आपातकाल के फैसले का विरोध कर रहे थे उनको भी परेशान किया गया था. इमरजेंसी के उन 21 महीनों में सरकार ने जो चाहा वो किया. चैट जीपीटी (ChatGPT) को आधुनिक दुनिया की ज़रूरत बताया जाता है. लेकिन क्या ये ज़रूरत हमें बौद्धिक रूप से कमज़ोर कर रही है? मैक्स टैगमार्क अपनी पुस्तक LIFE 3.0 में कहते हैं कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस का विकास सदी के अंत तक मानव बुद्धिमत्ता को विकास की दौड़ में पीछे कर सकता है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है, क्या इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि हम अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करने की बजाय आसान विकल्प की तलाश करते हैं ओर चैट जीपीटी पर सबकुछ मौजूद मिलता है. लेकिन इसमें सोचने वाली बात ये है कि जब टाइपराइटर आया तब ये कहा गया कि लोग लिखना भूल जाएंगे, जब कंप्यूटर आया तब ये कहा गया कि कंप्यूटर नौकरी ले लेगा. लेकिन आज हम लिखने के लिए पेन का भी इस्तेमाल करते हैं और कंप्यूटर का भी. एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला एक बार फिर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला ने ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी (Tesla Robotexi) सर्विस को लॉन्च कर दिया है. जो ऑटोनॉमस व्हीकल टेक्नोलॉजी की दिशा में टेस्ला कंपनी की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. टेस्ला कंपनी ने अपनी इस ड्राइवरलेस रोबोट टैक्सी सर्विस को काफी लंबे समय से टेस्टिंग के दौर से गुजारा है। जिसमें कंपनी ने पाया कि ये मॉडल ऑटोनॉमस व्हीकल टेक्नोलॉजी पर खरी उतरी है. देश में घर का सपना हर दिन पहले से महंगा होता जा रहा है. प्रॉपर्टी की कीमतों में जो उछाल आया है उसने घर खरीदने वालों के पसीने छुड़ा दिए हैं. नेशनल हाउसिंग बोर्ड (NHB) के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्‍ट्र के शहरों में रहने वाले 5 फीसदी सबसे अमीर परिवारों को मुंबई में एक औसत आकार का घर खरीदने के लिए 100 साल से ज्‍यादा समय तक बचत करनी होगी. हरियाणा के गुरुग्राम और ओडिशा भुवनेश्‍वर में मकान खरीदने के लिए 50 से 60 साल तक बचत करनी होगी. यही हाल देश के बाकी बड़े शहरों का है. #decode #decodewithsudhirchaudhary #iranisraelceasefire #donaldtrump #oicmeeting #emergencyinindia #teslarobotaxi #chatgpt #iranvsisrael #benjaminnetanyahu #khamenei #sudhirchaudhary #ddnews DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news. Subscribe: For more news, go to:    / ddnews   Follow DD News on social media: ► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8... ►English Twitter:   / ddnewslive   ►Hindi Twitter:   / ddnewshindi   ►Facebook:   / ddnews   ►Instagram:   / ddnews_official   ►Website: https://ddnews.gov.in