@Wonder-World-Kids4u मज़ेदार कहानी: तीन दामाद और सास की चालाकी। Moral Story: लालच का फल बुरा होता है। Comedy: जब सास ने ली दामादों की क्लास! नैतिक शिक्षा: निस्वार्थ भाव से की गई सेवा और प्रेम हमेशा सम्मान और पुरस्कार दिलाता है। Transcript 0:02 तीन दामाद की सास पार्ट टू अब तक आपने 0:06 सुना कि कावेरी जी अपनी तीनों बेटियों ईशा 0:09 मोहिनी और सुहाना की शादी तीन घर जमाई 0:12 लड़कों के साथ करवा देती है। उन्हें लगता 0:15 है कि यह लड़के शायद घर का कामकाज संभाल 0:18 लेंगे। लेकिन उनके तीनों घर जमाई बहुत 0:21 आलसी थे। वो नौकरी भी नहीं करते थे और 0:23 बाहर का काम भी नहीं। कावेरी जी ने अपनी 0:26 बेटियों से कहा कि वह प्रेगनेंसी का बहाना 0:28 बनाकर अपने पतियों को सबक सिखाए। अब सुनिए 0:32 आगे। मम्मी आपने जैसा कहा था हमने वैसा ही 0:35 किया। लेकिन देखिए ना विवेक का हाल तो 0:38 वैसा का वैसा ही है। घर में ना सुबह का 0:40 नाश्ता बनता है और ना खाना। नौकरी पर जाने 0:43 की बात करूं तो खाने को दौड़ते हैं मुझे। 0:47 हां मम्मी। मैंने भी सुमित को कितनी बार 0:49 कहा कि अगर नौकरी नहीं करनी तो कोई छोटी 0:52 सी दुकान ही खोल लूं। घर का खर्चा कैसे 0:54 चलेगा? देखो दोपहर के 12:00 बजने आए और 0:57 जनाब अभी तक सो रहे हैं। 0:59 हां मम्मी ईशा और सुहाना ठीक कहती हैं। 1:02 अविनाश का भी यही हाल है। जब मैंने अपनी 1:05 प्रेगनेंसी के बारे में कहा तो मुझसे कहने 1:07 लगा अरे दूसरी लड़कियां तो 9-9 महीने तक 1:10 नौकरी करती है। बस डिलीवरी के टाइम छुट्टी 1:13 लेती है। मोहिनी तुम भी नौकरी करो। अब 1:16 मुझे कहां नौकरी मिलेगी? मम्मी बताओ अब 1:19 मैं क्या करूं? हे भगवान क्या सोच कर घर 1:23 जमाई दामाद लाई थी मैं कि मेरी बेटियां 1:26 मेरे पास रहेंगी और खुश रहेंगी। लेकिन इन 1:29 आलसी दामादों ने तो हमारी जिंदगी को भी 1:31 प्रॉब्लम में डाल दिया है। मैं तो कहती 1:34 हूं मम्मी हम लोग वापस अपनी जॉब पर जाना 1:36 शुरू कर देते हैं। बता देते हैं इन लोगों 1:39 को कि हमने प्रेगनेंसी का बहाना किया है। 1:41 नहीं बेटा ऐसी गलती भी मत करना। अगर तुमने 1:45 ऐसा किया तो इन तीनों की आदत और खराब हो 1:48 जाएगी। अरे आज नहीं तो कल कभी तो तुम 1:51 प्रेग्नेंट होगी। तब वापस यही प्रॉब्लम 1:53 आएगी। तब क्या करोगी तुम तीनों? 1:56 हां मम्मी आपकी बात तो बिल्कुल सही है। इन 1:59 लोगों को तो सुधारना ही पड़ेगा। 2:01 लेकिन कैसे? अपने बच्चों के आने की खबर 2:04 सुनकर भी इन लोगों पर कोई असर नहीं हो 2:06 रहा। पैसे कमाने के लिए घर से बाहर निकलना 2:09 ही नहीं चाहते ये तीनों। 2:12 अब मेरे दिमाग में एक प्लान आया है। तुम 2:15 तीनों चिंता मत करो। उन तीनों को बुलाओ। 2:18 फिर मैं बात करती हूं। थोड़ी देर बाद 2:20 कावेरी जी अपने तीनों दामादों को सामने 2:23 बुलाकर अपनी बात कहना शुरू करती हैं। 2:26 अविनाश, सुमित और विवेक। देखो बेटा, मैं 2:30 ना तुम तीनों से बड़ा प्यार करती हूं। 2:32 इसीलिए तो तुम्हें घर जमाए बनाकर रखा है 2:35 मैंने। अरे मम्मी जी सीधे-सीधे कहिए ना 2:38 क्या बात है? प्यार तो हम भी आपको बहुत 2:40 करते हैं। 2:41 अरे मम्मी जी आपकी इज्जत भी बहुत करते 2:43 हैं। अरे भाई आपके जैसी सास और कमाने वाली 2:47 बीवी सबको मिलती है क्या? 2:49 हां मम्मी विवेक और सुमित ठीक कह रहे हैं। 2:53 आपकी बेटी से शादी करके मेरी तो जिंदगी ही 2:55 अच्छी हो गई है। 2:58 जानती हूं मैं और यह भी जानती हूं कि तुम 3:01 तीनों अपनी-अपनी बीवियों से बहुत प्यार 3:03 करते हो। बेटा बात ऐसी है कि हमारे 3:06 कुलगुरु ने कहा है कि प्रेग्नेंट होने के 3:09 बाद मेरी तीनों बेटियां शुरू के 4 महीने 3:13 हमारे गांव में जाकर रहेगी जहां मेरे चाचा 3:16 जी रहते हैं। 3:17 अरे लेकिन क्यों मम्मी गांव में जाकर रहने 3:19 की क्या जरूरत है इन तीनों को? वो क्या है 3:22 ना बेटा हमारे परिवार को एक श्राप है। अगर 3:25 मेरी बेटियों ने यहां पर बच्चा पैदा करने 3:28 की कोशिश की तो उनके बच्चों को कुछ भी हो 3:30 सकता है। इसलिए अब से लेकर 4 महीने पूरे 3:34 होने तक इन्हें गांव वाले घर में रहना 3:36 पड़ेगा। 3:37 हां तो इसमें प्रॉब्लम क्या है मम्मी जी? 3:39 हम भी वहां जाकर रहेंगे। पिकनिक मनाएंगे। 3:42 अरे भाई बीवी जा हम भी वहां 3:45 हां यार आईडिया तो बहुत अच्छा है। शहर की 3:48 जिंदगी में रह- रह कर परेशान हो चुके हैं। 3:50 अब कुछ दिन गांव में बिताएंगे। तुम लोग 3:53 समझने की कोशिश क्यों नहीं करते। तुम में 3:56 से कोई भी वहां नहीं जा सकता और मैं यहां 3:59 रहूंगी ना तुम तीनों के साथ। 4 महीने की 4:02 तो बात है। उसके बाद ये तीनों ही लौट कर आ 4:05 जाएंगी। ठीक है मम्मी जी। अब हमारे बच्चों 4:08 का सवाल है तो यह तो करना ही पड़ेगा। 4:10 कावेरी अपनी तीनों बेटियों को कुछ दिन के 4:13 लिए घर से बाहर कहीं दूसरे शहर में रहने 4:15 के लिए भेज देती है। कुछ दिनों के बाद 4:19 अरे मम्मी जी बहुत दिन से पिज़्ज़ा नहीं 4:21 खाए। मंगवाइए ना। 4:23 क्या बताऊं बेटा? पहले तो बेटियां खर्चा 4:26 दे देती थी क्यो