Real Diamonds of Panna पन्ना के असली हीरे ( कु. ओशी जैन, कक्षा 10वीं 99%)

Real Diamonds of Panna पन्ना के असली हीरे ( कु. ओशी जैन, कक्षा 10वीं 99%)

प्रथम दिवस #अनुभूति_कार्यक्रम अनुभूति का अर्थ होता है संवेदना या प्रत्यक्ष अनुभव। वन विभाग द्वारा हर वर्ष लाखों स्कूली बच्चों को प्रकृति की संवेदनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जाता है, #प्रकृति_की_पाठशाला में मास्टर ट्रेनर श्री अजय चौरसिया जी एवं Dfo South Panna श्रीमान अनुपम शर्मा जी ने बच्चों को हँसते खेलते प्रकृति की बारीकियों से रूबरू कराया। आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं, अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से हम ऐसी युवा पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं जो लंबे समय तक प्रकृति के संरक्षण में काम करे और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति का संरक्षण करें। दक्षिण वन मंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र कल्दा मैं आयोजित प्रथम अनुभूति कैंप में स्कूली बच्चों को प्रकृति से रूबरू कराया गया, अनुभूति कैंप में दक्षिण पन्ना के वन मंडल अधिकारी महोदय श्रीमान अनुपम शर्मा जी की अनूठी पहल #पन्ना_के_असली_हीरे के तहत #पन्ना जिले के ऐसे सफल व्यक्तियों या विद्यार्थियों से बच्चों को मिलवाकर उनका उत्साह वर्धन कर पन्ना में नए हीरे गढ़ने का काम भी किया जा रहा है। प्रथम कैंप में पन्ना के तीन असली हीरों ( कुमारी ओशी जैन कक्षा 10 में 99%, श्री Santosh Kumar Patel जी DSP, श्री अजय प्रताप सिंह मेडिकल ऑफिसर) ने भाग लिया और बच्चों से सुखद संवाद कर उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया । #anubhuti #forest #mpedb #nature #jungle