जापानी चौखट क्या होती है ? ये लोहा, जस्ता और स्टील को मिला बनाते है इस मटेरियल को गैल्वेनाइज्ड स्टील (Galvanized Steel) कहते है और उसके ऊपर ज़िंक की कोटिंग की जाती है जिसकी वजह से इसमें जंग नहीं लगता। इस मटेरियल से बानी चौखट को भारत में जापानी चौखट या Japani Chokhat कहते है भारत जापानी चौखट या Japani Chokhat को बनाने के लिए 14,16, और 18 गेज की चादर का इस्तेमाल किया जाता है, वैसे ज्यादातर लोग 16 गेज की चौखट लेते है जापानी चौखट के फायदे जंग नहीं लगती – Rust resistant. दीमक नहीं लगती है लकड़ी के दरवाजो से सस्ता होता है जल्दी ख़राब नहीं होता आग नहीं लगती इसके इस्तेमाल से पेड़ो की रक्षा होती है वजन उठाने में सक्ष्म होता है इसके अंदर किसी भी तरह के दरवाजे का इस्तेमाल किया जा सकता है।