बचाएं मिट्टी : अगर ये ना हुआ , तो हमारे जीवन को है खतरा | Sadhguru Hindi |

बचाएं मिट्टी : अगर ये ना हुआ , तो हमारे जीवन को है खतरा | Sadhguru Hindi |

कॉन्शियस प्लैनेट , मिट्टी और धरती के प्रति जागरूकता पैदा करने वाला एक ऐसा अभियान है , जो पूरी दुनिया के लोगों तक पहुंचेगा । यह अभियान , सभी देशों की सरकारों को यह बताना चाहता है कि उन देशों में रहने वाले लोग , मिट्टी और पर्यावरण में नए प्राण भरने के लिए एक नीति की मांग करते हैं । 3 अरब से अधिक लोगों का समर्थन जुटाने और जताने के लिए , सद्गुरु अकेले मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए 24 देशों से गुजरेंगे , और 30,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे । यह रैली लंदन में शुरू होगी और दक्षिण भारत में समाप्त होगी , जहां सद्गुरु द्वारा शुरू की गई कावेरी पुकारे अभियान के तहत 107,000 किसानों को सक्षम बनाया गया है । इन किसानों ने मिट्टी और कावेरी नदी में नए प्राण भरने के लिए , 6 करोड़ 20 लाख पेड़ लगाने में मदद की है । नागरिकों की सक्रिय भागीदारी यह तय करेगी कि पर्यावरण से जुड़े मुद्दे चुनावी मुद्दे बन जाएं , ताकि सरकारें नीतियां बनाएं और पर्यावरण संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए बजट सुनिश्चित करके ये सरकारें नीतियों को स्थाई रूप से लागू कर सकें । एक योगी , युगदृष्टा , मानवतावादी , सद्गुरु एक आधुनिक गुरु हैं , जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है । विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोड़ों लोगों को एक नई दिशा मिली है । दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है जैविक खेती के लिए कॉल करें हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटसर्फ बायोफिट जैविक प्रोडक्ट more information call now 9727703564 7046583805