#boardexam #ncert #board #exam #upboard #top5ms #top-5ms #master-sahab #sel #objective_question_10th_class #objectivemodelpaper2025 #objective #shauryaeducationlab #shauraya #education #हिंदीquotes #upboard #science #sciencefacts #class10science #upboardscience #Science #scienceclass10th #class10th #class10 #SCIENCE #SCIENCEFACTS #LESSON _01 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण(Chemical Reactions and Equations) #बहुविकल्पीय #विज्ञान #कक्षा10विज्ञान #विज्ञान #कक्षा_दसवीं रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations) बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए- 1. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थों को- (a) अभिकारक कहते हैं (b) उत्पाद कहते हैं (c) उत्क्रमणीय कहते हैं (d) अनुत्क्रमणीय कहते हैं। 2. रासायनिक समीकरण लिखने में (1) चिह्न प्रतीक है- (a) गैस अवस्था का (b) द्रव अवस्था का (c) ठोस अवस्था का (d) इनमें से कोई नहीं। 3. उत्क्रमणीय अभिक्रिया को चिह्न से व्यक्त किया जाता है- (a) + Δ (b) (c) = (d) → 4. 1 ग्राम हाइड्रोजन तथा 1 ग्राम ऑक्सीजन के मिश्रण में विद्युत चिंगारियाँ प्रवाहित करने पर जलवाष्प के साथ रह जाएगी - (a) हाइड्रोजन गैस (b) ऑक्सीजन गैस (c) नाइट्रोजन गैस (d) कुछ भी नहीं। 5. सल्फर को वायु में जलाने पर सल्फर डाइऑक्साइड गैस का बनना उदाहरण है- (a) योगात्मक अभिक्रिया का (b) विस्थापन अभिक्रिया का (c) अपघटन अभिक्रिया का (d) वियोजन अभिक्रिया का। 6. Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2↑ अभिक्रिया है- (a) योगात्मक (b) विस्थापन (c) अपघटन (d) वियोजन। 7. वह प्रक्रिया जिसके कारण चाँदी के ऊपर काली परत व ताँबे के ऊपर हरी परत चढ़ जाती है, कही जाती है- (a) उदासीनीकरण (b) ऑक्सीकरण [2018] (c) अपचयन (d) संक्षारण। 8. लेड नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र- [2019] (a) PbNO3 (b) Pb(NO3)2 (c) Pb(NO2)2 (d) PbO. 9. श्याम-श्वेत फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता है- (a) AgCl (b) Pb(NO3)2 ) FeSO4 (d) CaCO3. 10. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा प्रतिस्थापनीय अभिक्रिया देता है- [2019] (a) सोडियम क्लोराइड विलयन एवं कॉपर धातु (b) मैग्नीशियम क्लोराइड विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु (c) फेरस सल्फेट विलयन एवं सिल्वर धातु (d) सिल्वर नाइट्रेट विलयन एवं कॉपर धातु। 11. चूना पत्थर के ऊष्मीय अपघटन के फलस्वरूप प्राप्त ठोस पदार्थ है- (a) СаСО3 (b) Ca (c) CaO (d) CO2. 12. चिप्स की थैली में भरी जाने वाली गैस है- (a) अमोनिया (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड। 13. जंग का रासायनिक सूत्र है- (a) Fe2O3 (b) Fe2 CO3 (c) Fe2O3.x H2O (d) Fe2CO3.x H2O. हैं। E 14. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है- (a) CaO (b) CaCO3 (c) CaSO4 (d) CaC2 15. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में- (a) ऊष्मा उत्पन्न होती है (b) ऊष्मा अवशोषित होती है (c) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है (d) ऊष्मा का मान शून्य हो जाता है। 16. द्विविस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है- (a) CuSO4 + 2NaOH → Cu(OH)2 + Na2SO4 (b) AgNO3 + NaCl → AgCl + NaNO3 (c) Na2SO4 + BaCl2 → 2NaCl + BaSO4 (d) उपर्युक्त समस्त अभिक्रियाएँ। 17. ऑक्सीकरण वह अभिक्रिया है जिसमें - (a) इलेक्ट्रॉन पृथक होते हैं (b) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होते हैं (c) ऋणात्मक अवयव की संयोजकता बढ़ती है (d) धनात्मक अवयव की संयोजकता घटती है। 18. अम्ल से हाइड्रोजन हटाने वाली धातु है- [2022 (a) Zn (b) Cu (c) Ag (d) Hg. 19. BaCl2 + Na2 SO4 → BaSO4 + 2NaCl 19. BaCl2 + Na2SO4→ BaSO4 + 2NaCl रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है- [2 (a) योग अभिक्रिया (b) विस्थापन अभिक्रिया (c) द्विविस्थापन अभिक्रिया (d) अपघटन अभिक्रिया। 20. कैल्सियम फॉस्फेट का रासायनिक सूत्र है- [2 (a) Ca(PO3)2 (b) CaPO4 (c) Ca3(PO4)2 (d) CaP2 04. 21. धातुओं को संक्षारित होने से बचाया जा सकता है- (a) धातुओं की सतह पर पेण्ट करके (b) धातुओं की सतह पर ग्रीस और तेल की परत चढ़ाकर (c) अधिक वैद्युत धनी धातुओं को अन्य धातुओं की सतह पर चढ़ाकर (d) उपर्युक्त सभी। 22. विकृतगन्धिता का मुख्य कारण है- (a) तेलीय अम्लों के अणुओं का ऑक्सीकरण (b) ऑक्सीकरण रोधी (c) जीवाणु (d) इनमें से कोई नहीं।