Zara Zara with Hindi & English lyrics sung by Bombay Jayashri from the Movie Rehna Hai Tere Dil Mein. Don’t forget to like, share for more musical journeys through Bollywood’s golden era. 👉 @ / @instrumentallovesongs-j1l ✨ Song Credits: Album: Rehnaa Hai Terre Dil Mein Song: Zara Zara Artist: Bombay Jayashri Music Director: Harris Jayaraj Lyricist: Sameer Film Star: Diya Mirza, Madhavan, Saif Ali Khan, Anupam Kher Lyrics: जरा जरा बहकता है महकता है आज तो मेरा तनबदन मैं प्यासी हूँ, मुझे भर ले अपनी बाहों में जरा जरा बहकता है महकता है आज तो मेरा तनबदन मैं प्यासी हूँ, मुझे भर ले अपनी बाहों में है मेरी कसम तुझको सनम दूर कहीं ना जा ये दूरी कहती है पास मेरे आजा रे यूँहीं बरस बरस काली घटा बरसे हम यार भीग जाएँ इस चाहत की बारिश में मेरी खुली खुली लटों को सुलझाये तू अपनी उँगलियों से मैं तो हूँ इसी ख्वाईश में सर्दी की रातों में हम सोये रहें एक चादर में हम दोनो तनहा हो, ना कोई भी रहे इस घर में जरा जरा बहकता है महकता है आज तो मेरा तनबदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों में आजा रे आ रे तडपायें मुझे तेरी सभी बातें एक बार ऐ दिवाने झूठा ही सही प्यार तो कर मैं भूली नहीं हसीं मुलाकातें बेचैन कर के मुझको मुझसे यूँ ना फेर नजर रुठेगा ना मुझसे मेरे साथिया ये वादा कर तेरे बिना मुश्किल है जीना मेरा मेरे दिलबर जरा जरा बहकता है महकता है आज तो मेरा तनबदन मैं प्यासी हूँ, मुझे भर ले अपनी बाहों में है मेरी कसम तुझको सनम दूर कहीं ना जा ये दूरी कहती है पास मेरे आजा रे आजा रे, आजा रे, आजा रे #bombayjayashri #RehnaaHaiTerreDilMein #Madhavan #DiyaMirza