प्रेम मंदिर वृन्दावन के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है इस मंदिर का निर्माण जगतगुरु कृपालु जी महाराज ने 2001 में शुरू किया था। इस मंदिर को बनने में लगभग 11 साल का समय लगा। और सं 2012 में यह मंदिर बनकर तैयार हुआ । इस मंदिर को बनाने में लगभग 1000 शिल्पकारों ने काम किया था । प्रेम मंदिर दिल्ली – आगरा – कोलकाता के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर छटीकरा से लगभग 4.5 किलोमीटर दूर वृंदावन की ओर भक्तिवेदान्त स्वामी मार्ग पर स्थित है। #mathura #trending #vrindavandham #vrindavan