Frenulum यानी लिंग का सील या banjo string. अगर ये टूट जाये , जो अक्सर सेक्स के समय हो सकता है तो यहाँ से काफ़ी bleeding होती है। यह अगर टाइट है तो इसकी वजह से सेक्स में दिक़्क़त या फिर टूटने का ख़तरा रहता है। अगर यह टूट जाये तो इससे 5 मिनट के लिए हाथ के अंगूठे और पहली उँगली के बीच दबा के रखने से ब्लीडिंग बंद हो जाती है। कभी कभी इस में सर्जन द्वारा टाँका लगाने के ज़रूरत पड़ सकती है। टूट जाने पे इसका repair करना पड़ता है जिससे फ़्रेनुलोप्लस्टी कहा जाता है जो यूरोलाजिस्ट द्वारा किया जाता है।