77th Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन देश की सैन्य शक्ति, स्वदेशी तकनीक और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराकर परेड की शुरुआत की, जिसके बाद राष्ट्रगान और स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई। इस ऐतिहासिक परेड में भारतीय सेना ने ‘ड्रोन शक्ति – ईगल ऑन आर्म’ का प्रदर्शन किया, जो अग्रिम मोर्चों पर सेना की ऑपरेशनल क्षमता को नई ऊंचाई देता है। वहीं भारतीय वायुसेना के ध्रुव एएलएच हेलिकॉप्टरों ने ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर कर्तव्य पथ के ऊपर से शानदार फ्लाई-पास्ट किया। यह परेड आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी रक्षा उत्पादन और भारत की बदलती सैन्य रणनीति की झलक पेश करती है। #live #republicday2026 #republicday #republicdayindia #republicdayparade #republicdayparadelive #republicday2026 #republicdaylive #pmmodi