जितिया व्रत, जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। यह व्रत माताएँ अपने बच्चों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं। यह व्रत तीन दिन तक चलता है – पहले दिन ‘नहाय-खाय’ होता है। दूसरे दिन निर्जला उपवास और जितिया माता की पूजा की जाती है। तीसरे दिन ‘पारण’ कर व्रत संपन्न किया जाता है। इस वीडियो में जानिए जितिया व्रत का महत्व, पूजा की विधि, कथा और इसके नियम। #Jitiya #JitiyaVrat #JivitputrikaVrat #JitiyaPuja #JitiyaVrat2025 #NirjalaVrat #Jivitputrika #JitiyaFestival #Motherhood #Bihar #trending