#divyadrishti_motivation #nepotism #bollywood_nepotism NEPOTISM ― सबसे बेहतरीन वीडियो | A to Z discussion | नेपोटिसम एक राजनीतिक शब्दावली है जिसमें योग्यता को नजरअन्दाज करके अयोग्य परिजनों को उच्च पदों पर आसीन कर दिया जाता है। नेपोटिस्म हिंदी मीनिंग होता है भाई भतीजावाद या नेपोटिज्म का मतलब हम पक्षपात भी मान सकते हैं। Nepotism शब्द nepos से बना है । nepos एक यूनानी भासा का शब्द का है, जिसका सीधा मतलब होता है Nepheu याने भतीजा । नेप्टोइज्म शब्द की उत्पत्ति कैथोलिक पोप और बिशप द्वारा अपने परिजनों को उच्च पदों पर आसीन कर देने से हुई । बाद में इस धारणा को राजनीति, मनोरंजन, व्यवसाय और धर्म सम्बन्धी क्षेत्रों में भी बल मिलने लगा । दरहसल 17 वी सताब्दी तक होता ये था के जो ketholic church थे उनके पादरी अपने सगे संबंधियों को , अपने भाई के बछो को या अन्य अपने संबंधियों को charch के उच्च पदों पर पहुचा देते थे । और चर्च के जो भी मुख्य काम होता था या जो भी मैनेजमेंट होता था, उसमे ये अपनों को स्थान देतें थे, और वो भी अपने चर्च अध्यक्षता का गलत फायदा उठाते हुवे । और वही से ये शब्द आया है nepotism शब्द बना है । अगर हम बात करें भारत की, तो भारत में nepotism हर जगह देखने को मिलता है । इंडियन politics की बात की जाए तो हम एसे बोहोत सारे राजनैतिक दल को देख सकते है, या एसे कई नेताओंको भी देख सकते है जो देश को या राज्य को शासन कर रहे होतें है । इनमे कई नेता तो। एसे भी है जिन्हें देखकर हमे हँसने को दिल करता है । और वो भी जोर जोर से । क्यों के इनके अंदर कुछ एसी बात होती ही नही जो हमे अछा लगे । पर नेता तो यही होंगे, क्यों के nepotism सब्द तो इनके लिए ही बनी होती हैं । दोस्तों, बॉलीवुड में भी हम nepotism देख सकते है । ज्यादातर, जो अभिनेता या अभिनेत्री है, इनके बच्चे ही आगे चलकर फ़िल्म में अभिनय करतें है, चाहे वो अभिनय करने के काबिल हो या न हो । पर जो बास्तविक talent है या जो सिर्फ और सिर्फ acting के लिए ही बना है उसे कोई chance ही नही मिलता । अगर मिल भी जाए तो वो सिर्फ side role पर ही सीमित रेहता है । जो बाहरी लोग होते है उन्हें बॉलीवुड में यातो जगह मिलती ही नही है या बड़ी ही मुश्किल से मिलती है । इशलिये नेपोटिस्म का सबसे बड़ा प्रभाब हमे बॉलीवुड में देखने को मिलता है । हमारे आम जीबन में भी हम नेपोटिस्म को देख सकतें है । चाहे वो कोई office हो या चाहे कोई company हो । या कोई factry हो । नेपोटिस्म हमे इन सभी जगहों पर देखने को मिल सकती है । कई बार हम देखते हैं कि कहीं पर कोई रिजल्ट दिया जाता है या फिर कोई अवार्ड दिया जाता है तो भाई भतीजावाद के कारण सारा श्रेय कोई और ले जाता है, बजाय उनके जो उसके सही हकदार हो। अगर किसी को वो अवार्ड मिलना हो और उसे ना मिले तो उसे भी हम पक्षपात कह सकते हैं। हालांकि प्राइवेट सेक्टर जो होती है, वहा पर nepotism ligel माना जाता है पर public sector याने सरकारी बिभाग में इसे illigel माना जाता है । अगर हम बात करें नेपोटिस्म के नुकसान के बारे में, तो nepotism के बोहोत सारे नुकसान होतें है । नेपोटिस्म प्रतिभावान ब्यक्तियोंको आगे आने से और कुछ कर दिखाने से रोकता है । उनके जो योग्यता होतीं है उसे विकाश होने नही देता और अयोग्य लीडरशिप को जनम देता है । nepotism समाज को आगे बढ़ने से रोकता है और समाज में असमानता पैदा करता हैं । #नेपोटिस्म #thedeshbhakt #modi #quarantine #BJP #Congress #parivarvaad #dynasticpolitics #regionalparties #nirmalasitharaman #anuragthakur #udhavthackeray #rahul gandhi #nehru