भारत में बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बांग्लादेश ने T20 World Cup 2026 के अपने मैच भारत से बाहर करवाने की मांग की थी, लेकिन ICC के सूत्रों ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। ICC की स्वतंत्र सुरक्षा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सुरक्षा जोखिम "Low to Moderate" स्तर का है, जो किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए सामान्य माना जाता है। बांग्लादेश के खेल सलाहकार Asif Nazrul ने दावा किया था कि मुस्तफिज़ुर रहमान और बांग्लादेशी फैंस के लिए खतरा हो सकता है, लेकिन ICC ने इन बयानों को गलत और तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया बताया। 👉 क्या यह सिर्फ बयानबाज़ी है या असली सुरक्षा चिंता? 👉 क्या ICC का फैसला सही है? पूरी जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखें। 🔔 ऐसी ही ब्रेकिंग क्रिकेट खबरों के लिए चैनल को SUBSCRIBE करें 👍 वीडियो पसंद आए तो LIKE और SHARE जरूर करें #ICC #Bangladesh #T20WorldCup2026 #BANvsIND #CricketNews