WhatsApp Chat Lock Kaise Kare | WhatsApp New Feature 2026 अगर आप चाहते हैं कि आपकी WhatsApp की पर्सनल चैट कोई और न देख पाए, तो WhatsApp Chat Lock फीचर आपके लिए बहुत काम का है। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Chat Lock कैसे करें, फिंगरप्रिंट या पासवर्ड से चैट को कैसे सुरक्षित रखें। WhatsApp Chat Lock करने का तरीका 👇 1️⃣ WhatsApp ओपन करें 2️⃣ जिस चैट को लॉक करना है उस पर जाएं 3️⃣ ऊपर Contact Name पर क्लिक करें 4️⃣ Chat Lock ऑप्शन चुनें 5️⃣ Fingerprint / Face Lock / Password से Lock करें अब आपकी चैट Locked Chats Folder में चली जाएगी और बिना लॉक खोले कोई भी उसे नहीं देख पाएगा। Chat Lock के फायदे ✅ ✔️ प्राइवेट चैट सुरक्षित रहती है ✔️ कोई मैसेज बिना अनुमति नहीं पढ़ सकता ✔️ मोबाइल किसी को देने पर भी टेंशन नहीं ✔️ फिंगरप्रिंट/पासवर्ड से पूरी सुरक्षा अगर आपको वीडियो पसंद आए तो 👍 Like करें, WhatsApp Chat Lock कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में WhatsApp में Chat Lock कैसे लगाएं | New Privacy Feature WhatsApp Chat Lock On कैसे करें? Step by Step Guide WhatsApp का नया Chat Lock Feature कैसे Use करें? WhatsApp में किसी भी Chat को Lock कैसे करें? आसान तरीका Fingerprint से WhatsApp Chat Lock कैसे करें? WhatsApp Chat Lock Setting | अपनी Chat को सुरक्षित रखें WhatsApp Chat Lock कैसे हटाएं और लगाएं? पूरी Process WhatsApp Privacy Tips: Chat Lock कैसे करें? WhatsApp Chat Lock Feature 2026 | पूरी