#बैसाखीकात्योहारपरनिबंध #baisakhiparnibandhinhindi #बैसाखीपरनिबंधहिंदीमें #बैसाखीपरअनुच्छेद #baisakhiparanuchedinhindi #बैसाखीकात्यौहारपरहिंदीनिबंध Read Essay on our website 👉https://www.hindivyakran.com/2025/03/... बैसाखी का त्योहार पर निबंध | Baisakhi par Nibandh in Hindi भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां अन्नदाता को देवता की संज्ञा दी गई है। जब किसान महीनों की मेहनत के बाद अपनी फसल को पकते हुए देखता है, तो उसकी आत्मा खुशी से झूम उठती है। इसी उल्लास और आभार की अभिव्यक्ति का पर्व है—बैसाखी। यह केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि प्रकृति, श्रम, और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम है। यह पर्व हर वर्ष 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है और खासकर पंजाब और हरियाणा में इसे बड़े उत्साह से मनाया जाता है। भारत का किसान केवल बीज नहीं बोता, वह अपने भविष्य के सपने भी धरती की कोख में डालता है। जब वह रातों को जागकर अपनी फसल की रखवाली करता है, जब वह मौसम की मार झेलता है, तब उसकी आशाएं भी उसी फसल के साथ बड़ी होती हैं। फिर जब अप्रैल का महीना आता है, खेतों में सुनहरी फसल लहलहाने लगती हैं और पसीना सोने में बदलने लगता है। इस खुशी में जब बैसाखी का दिन आता है, तो किसान उल्लास से झूम उठता है। वह अपने किसानी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण क्षण को मनाने के लिए ढोल-नगाड़ों की थाप पर भांगड़ा और गिद्दा करता है। उसकी मेहनत को सफलता का प्रमाणपत्र मिल जाता है और वह पूरे समाज के साथ इस खुशी को साझा करता है। Your Search Queries: बैसाखी का त्योहार पर निबंध Baisakhi par Nibandh in Hindi बैसाखी पर निबंध हिंदी में बैसाखी पर अनुच्छेद बैसाखी का त्यौहार हिंदी निबंध baisakhi par anuched in hindi #बैसाखीकात्योहारपरनिबंध #baisakhiparnibandhinhindi #बैसाखीपरनिबंधहिंदीमें #बैसाखीपरअनुच्छेद #baisakhiparanuchedinhindi #बैसाखीकात्यौहारपरहिंदीनिबंध ================= https://www.hindivyakran.com/