Real Numbers | वास्तविक संख्याएं | कक्षा 10 गणित |प्रश्नावली 1.2 | JEET BHOOMI INSTITUTE

Real Numbers | वास्तविक संख्याएं | कक्षा 10 गणित |प्रश्नावली 1.2 | JEET BHOOMI INSTITUTE

Real Numbers | वास्तविक संख्याएं | कक्षा 10 गणित |प्रश्नावली 1.2 | JEET BHOOMI INSTITUTE ======== इस विडियो में प्रश्नावली 1.3 के संबंध फिर से बताया गया है। ======= मेरे प्यारे भाईयों और बहनों आज के युग में मंहगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है। ख़ास कर इन दो क्षेत्रों में: 1)पढ़ाई 2)दवाई गौर करने वाली बात यह है कि आमतौर पर इसमें किसी भी तरह का आर्थिक छूट नहीं दी जाती है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कमी से बेरोजगारी बढ़ रही है जिसके कारण आने वाली पीढ़ी भी प्रभावित हो रही है । शिक्षा की कमी से आज के युवा देश और समाज के सही विकास में किसी भी तरह का योगदान नहीं दे पा रहे हैं। अब पल भर में महंगाई कम नहीं किया जा सकता है और न ही देश और समाज को विकसित किया जा सकता है लेकिन, चाहें तो क्या नहीं किया जा सकता है? यह तभी संभव है जब सभी कोई गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें । लेंकिन स्कूल और कॉलेजों के साथ - साथ कोचिंग सेंटर की फीस भरना सभी के बस की बात नहीं है। इसी तरह परेशानियों को दूर करने कोशिश करने के लिए हम आपलोगों के बीच पढ़ाई से संबंधित इस यूट्यूब चैनल पर आपको शोर्टस विडियो के साथ बाद में आपके मांग के अनुसार चैनल पर किसी भी कक्षा से संबंधित, भाषा एवं सरकारी नौकरियों की तैयारियां भी करायी जाएगी। आप से अपील है कि आप भी हमारी इस मुहीम पर हमारे साथ रहें। हमसे जुड़ें रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें एवं विडियो को जरूरतमंदों तक शेयर करें तथा अपनी राय कमेंट में जरूर लिखिये। धन्यवाद !