ओंकारेश्वर में इस तरह बेकाबू हुई थी नर्मदा | Omkareshwar | Narmada River |

ओंकारेश्वर में इस तरह बेकाबू हुई थी नर्मदा | Omkareshwar | Narmada River |

#omkareshwar #khandwa #narmadariver Narmada flood in Omkareshwar due to water release from Indira Sagar Dam इस मानसून में पहली बार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं इससे नर्मदा में उफान आ गया है दो दिनों से नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और और बरगी और तवा बांध के शुक्रवार को तेरा गेट खोलने से इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे रात करीब 1:00 बजे इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट भी एनएसडीसी प्रशासन को खोलने पड़े। एनएसडीसी प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ इसकी सूचना खंडवा खरगोन सहित आसपास के जिला प्रशासन को देखकर गेट खोलने की कार्रवाई शुरू की गई।