भगवद्गीता केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा दिखाने वाला दिव्य ज्ञान है। अध्याय 1 अर्जुन विषाद योग में युद्धभूमि कुरुक्षेत्र से गीता की शुरुआत होती है, जहाँ मनुष्य के भीतर छुपा भय, मोह और द्वंद्व स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इस अध्याय में हम समझते हैं कि जब मन भ्रम और डर से भर जाता है, तब भगवान श्रीकृष्ण का ज्ञान ही जीवन को सही मार्ग दिखाता है। इस वीडियो में अध्याय 1 के श्लोकों का भावार्थ और उनसे मिलने वाली जीवन की सीख सरल भाषा में प्रस्तुत की गई है। वीडियो को अंत तक देखें और गीता के दिव्य ज्ञान को अपने जीवन में उतारें 🙏 जय श्री कृष्ण #BhagavadGita #GeetaAdhyay1 #ArjunVishadYog #KrishnaGyan #KrishnaVani #SanatanDharma #GeetaGyan #SpiritualIndia #IndianMythology #KrishnaBhakti #GitaPath #DivineKnowledge