इस वीडियो में हम “48 Laws of Power” के Chapter 10 से Chapter 20 की गहराई को cinematic, psychological और real-life examples के साथ explore करते हैं। Robert Greene की यह किताब बताती है कि power सिर्फ़ ताक़त से नहीं— बल्कि strategy, perception, timing और human psychology से बनती है। इस Part 2 में आप सीखेंगे: • Negative लोगों से बचने की ज़रूरत क्यों है • दूसरों को अपने ऊपर dependent कैसे रखा जाए • Selective honesty का power-game • Help माँगते समय किस emotional button को press करना है • दुश्मन को दोस्त की तरह कैसे इस्तेमाल किया जाता है • कब शांत रहना है, कब पीछे हटना है • और सबसे महत्वपूर्ण— कभी भी किसी camp में पूरी तरह commit क्यों नहीं होना चाहिए यह वीडियो आपकी सोच को sharper बनाएगा, आपकी social intelligence बढ़ाएगा, और आपको power dynamics को पढ़ने की ability देगा— जो आज की दुनिया में survival के बराबर है। अगर आप ऐसी ही deep psychology, strategy और life-changing books से सीखना चाहते हैं, तो Audiobook 177 को subscribe ज़रूर करें। 👇 Comment में बताना मत भूलें: इनमें से कौन-सी Law आपके जीवन पर सबसे ज़्यादा लागू होती है?