इस वीडियो में हम कक्षा 10 गणित, अध्याय 3 दो चरों वाले रैखिक समीकरण (Linear Equations in Two Variables) को विस्तार से समझेंगे। वीडियो में शामिल विषय: • रैखिक समीकरण का परिचय • समीकरणों को ग्राफ की मदद से हल करना • उपस्थापन विधि (Substitution Method) • विलोपन विधि (Elimination Method) • क्रॉस मल्टिप्लिकेशन विधि • महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं हल 👉 यह वीडियो विशेष रूप से राजीव प्रकाशन (Rajiv Prakashan) की पुस्तक के आधार पर तैयार किया गया है। 👉 परीक्षा की तैयारी और अवधारणा (Concept) मजबूत करने के लिए यह वीडियो बहुत उपयोगी रहेगा।