शिव तांडव स्तोत्रम् भगवान शिव की महान स्तुति है, जिसकी रचना रावण द्वारा की गई थी। यह स्तोत्र भगवान शिव के तांडव नृत्य, उनकी असीम शक्ति, करुणा और दिव्य स्वरूप का अत्यंत प्रभावशाली वर्णन करता है। इस स्तोत्र का नियमित पाठ मन को शांति प्रदान करता है, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और आत्मबल व भक्ति को जागृत करता है। हर हर महादेव 🔱