जय माता की बंधुओं,शुभ रात्रि🙏🙇♂ नवरात्रि के अंतिम पड़ाव पर चलते-चलते एक बार फिर से मांँ के स्वरूप का हम सभी ध्यान करते हैं शिवोहम् 🙏 किस प्रकार माँ ने समय-समय पर संसार में शरीर धारण करके अवतार लिया और सृष्टि को अधर्म और अत्याचार से मुक्त किया 🙏 आज माता के नौवे दिन के साथ नवरात्रि पर्व की पूर्णता होती है,और इस दिन माता सिद्धिदात्री की उपासना होती है यह नवदुर्गा में अंतिम देवी हैं! नवदुर्गा के नौवीं स्वरूप,माँ सिद्धिदात्री,सभी प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं,!जिनकी पूजा नवरात्रि के अंतिम दिन की जाती है! सिद्धि" का अर्थ है,अलौकिक शक्ति या ध्यान क्षमता और "धात्री" का अर्थ है दाता☝माँ सिद्धिदात्री कमल पर विराजमान हैं!उनके चार हाथ हैं जिनमें शंख,चक्र,गदा और कमल धारण किए हुए हैं! माँ सिद्धिदात्री के पास अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लघिमा, ईशित्व और वशित्व नामक आठ सिद्धियाँ हैं! नवरात्रि के नौवें दिन इनकी पूजा करने से सभी प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति होती है!और साधक को ब्रह्मांड पर विजय प्राप्त करने की क्षमता मिलती है! देवी का स्मरण, ध्यान,पूजन हमें इस संसार की असारता का बोध कराते हैं और अमृत पद की ओर ले जाते हैं! या देवी सर्वभूतेषु,सिद्धिदात्रीरूपेण संस्थिता! नमस्तस्यै नमस्तस्यै,नमस्तस्यै नमो नम:!! अर्थ: हे माँ! आप ही सर्वत्र विराजमान हैं माँ सिद्धिदात्री के रूप में प्रसिद्ध अम्बे🙏आपको मेरा बारम्बार प्रणाम है! हे माँ, मुझे अपनी शरण में लेकर🙇♂अपना कृपापात्र बनाओ🙏 शिवोहम् तो बंधुओं ! इस प्रकार स्तुति,हवन,कन्या पूजन,क्षमा,आरती आदि विधि विधानों के साथ माता के नौवे दिन की भी पूजा संपन्न हो जाती है ! अतः शिवोहम् अब माता स्वरूप से अंतर्ध्यान हो जाती हैं और अव्यक्त व निराकार होकर सर्वत्र तत्वरूप से विद्यमान रहेंगी☝जैसे वह कल्प के प्रारंभ से अब तक थी! हम सभी माता के सुझाए हुए मार्गदर्शन पर चले जिससे जीवन के अंत पड़ाव तक हमें माता की संन्निधि प्राप्त हो ! आप सभी का हृदय से धन्यवाद! माता आप सभी को प्रसन्नता प्रदान करें! 🙏 ! अस्तु शिवोहम् ! जय माता की🙇♂हर हर महादेव👏 #love #life #shiv #astrology #facts #bhakt #bhagwan #navratri #navratrispecial #love #technology #minecraft #god #trending #viralvideo #vuralvideo