यह रही श्री राधा रानी जी की शयन आरती (Shri Radha Rani Ji Sayan Aarti) — जो रात में श्रीजी को शयन (विश्राम) के समय गाई जाती है 🌙💫 🌸 श्री राधा रानी जी की शयन आरती 🌸 आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की। गले में फूलों की माला, बने वनमाली जय जय श्री राधे।। आरती श्री राधा रानी की, सुंदर छवि निराली की। श्री वृन्दावन की रानी, श्री वृषभानु की लाली की।। मंद मंद मुसकाती मुख पर, चंद्र-सी उजियारी की। श्याम संग विराजति सुंदर, प्रेम रस बृज वाली की।। लाल गुलाल के रंग में रँग, सुगंधित केसर डाली की। रतन सिंहासन विराजति, मोती की लड़ी निराली की।। शीतल चंदन लेप किया, कस्तूरी तिलक लगाई की। मृदुल पाँव में काजल अंजन, वेणी में फूल मुरारी की।। आरती श्री राधा रानी की, श्री वृषभानु दुलारी की। भक्त जनों पर कृपा कर, पालन कर नर-नारी की।। जय जय श्री राधे, जय जय श्री राधे। जय जय श्री राधे, जय जय श्री राधे।। #subscribe #barasana #comment #short #shortvideo #shorts #shortsviral #shyam #shortsfeed #shyamdarshan #premanandjipravachan #youtubeshorts # trendig