Old Pension Scheme Update : ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से देशभर में लागू करेगी केंद्र सरकार ? | PM Modi #oldpension #oldpensionscheme #pmmodi 8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि ओल्ड पेंशन स्कीम यानी OPS बहाल हो. इसके लिए वे केंद्र और राज्य सरकारों पर दबाव भी बना रहे हैं....राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों ने OPS को फिर से लागू किया है, ऐसे में ये सवाल रह-रहकर उठता है कि क्या केंद्र सरकार इसे फिर देशभर में लागू करेगी? पिछले दिनों मोदी सरकार ने संसद में इस सवाल का जवाब दिया है. आज के पैसा वसूल में जानते हैं...OPS को लेकर सरकार का रुख़ क्या है और क्या सरकार NPS या UPS को हटाने का इरादा रखती है?