दूध से कुल्फी बनाने का आसान तरीक़ा l  kesar malai kulfi recipe

दूध से कुल्फी बनाने का आसान तरीक़ा l kesar malai kulfi recipe

दूध से क़ुल्फ़ी बनाने का आसान तरीक़ा kesar malai kulfi recipe Bazaar jaisi matka kulfi , best ice cream recipe विधि- फुल क्रीम दूध को आप एल्युमीनियम और लोहे की कढ़ाई में उबाल सकते हैं। दरअसल, इससे दूध भारी होता है और इसका टेक्सचर बहुत अच्छा होता है। आपको इसे पकाना है और चलाते रहना है। कुल्फी बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत अगर लगती है तो यही है। साइड में जितनी भी बार मलाई जमने लगे उसे स्क्रैच करके बार-बार दूध में ही मिला लें। अब जब दूध 50% हो जाए तो इसमें चीनी और बादाम डालें। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हमें और ज्यादा दूध को पकाना है और ऐसा करने से चीनी और बादाम थोड़े पक जाएंगे। जब दूध 1/3 मात्रा में रह जाए तो इसमें थोड़े से पानी में घुला हुआ कॉर्न फ्लॉर डालना है। ध्यान रहे कि कॉर्न फ्लॉर तभी डालें जब दूध उबल रहा हो और इसे लगातार चलाते रहें। ऐसा करने से दूध में क्रीमी टेक्सचर आएगा। अब इसे अच्छे से मिलाएं और दूध को उबलने दें। जब तक दूध में अच्छे से उबाल नहीं आ जाता इसे पकाते रहें फिर गैस बंद कर दें। अब दूध जमाने में तो आपको आधा घंटा लग गया और साथ ही साथ इस दूध को आपको रूम टेम्प्रेचर पर लाना है। रूम टेम्प्रेचर पर जब ये दूध आएगा तो आप देखेंगे कि ये क्रीमी हो गया है। ये क्रीमी दूध ही आपकी कुल्फी का बेस है और अब बारी आती है इसे जमाने की। आप चाहें तो सांचे में डालकर इसे तुरंत जमा सकते हैं, लेकिन अगर बिलकुल बाज़ार वाला टेस्ट और टेक्सचर चाहिए तो आप किसी बड़े बर्तन में क्रश आइस और नमक डालकर उसमें कुल्फी के सांचे रखकर इसे जमा सकते हैं। ये तरीका काफी आसान भी है और इससे बिलकुल बाजार वाला टेक्सचर आएगा। दूध कुल्फी से संबंधित कुछ hashtags हैं: #दूधकुल्फी, #कूपरकुल्फी, #कुल्फी, #भारतीय मिठाई, #भारतीय व्यंजन, #आइसक्रीम, #सर्दियों का भोजन, #शर्बत, #ठंडी मिठाई, #भारत की मिठाई। #kulfi #icecream #foodie #food #dessert #foodporn #foodphotography #foodblogger #falooda #desserts #bhfyp #india #foodies #instagram #indianfood #faloodalove #foodlover #delicious #tasty #yummy #kulfilove #kulfilicious #malaikulfi #icecreamlover #mohitmalik #strawberry #thandai #cookiencream #cantgetoverit #panpasand