न्यू ईयर का दिन था। सभी चूहा मिलकर गणेश जी की झोपड़ी को लाइटों और फूलों से सजा रहे थे। कोई सफाई कर रहा था, तो कोई झोपड़ी चमका रहा था। सफाई पूरी होने के बाद सभी चूहे एक नल के नीचे पानी से नहाए और बिल्कुल साफ-सुथरे हो गए। तभी गणेश जी मुस्कुराते हुए एक बड़ा सा केक लेकर आए। सबने मिलकर केक काटा। सभी चूहों ने खुशी-खुशी केक खाया और हँसते-नाचते घूमने लगे। आखिर में गणेश जी और सभी चूहों ने मिलकर कहा — “हैप्पी न्यू ईयर!”