राजगढ़ जिले के खुजनेर नगर में मालवा के नाम से प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम धाम पर आज एकादशी को पर बड़ी संख्या में बाबा श्याम के दर्शन करने भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है यूं तो माह की प्रत्येक एकादशी को दूर दराज से चलकर बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए भक्त खुजनेर खाटू धाम पहुंचते हैं मगर आज सुबह से ही बाबा खाटू नरेश के दर्शन करने के लिए आस्था के साथ दूर-दूर से भक्त पैदल चलकर बाबा की निशान यात्रा लेकर खाटू श्याम खुजनेर नगर पहुंचे लंबी कतारों में लगकर भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए तो वही केक काटकर बाबा खाटू का जन्मदिन बाबा के दीवानों ने धूमधाम से मनाया मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि कल रात्रि से लेकर आज सुबह 12:00 तक करीब 1लाख श्रद्धालुओ बाबा के दर्शन करने पहुंचे वही कल शाम को विशाल भंजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें भजन गायक जगदीश दांगी खिलचीपुर ,महेश शर्मा नलखेड़ा ,अनुष्का पालीवाल नरसिंहगढ़ ,स्नेहा विश्वकर्मा पचोर द्वारा बाबा खाटू नरेश की सुमधुर भजनों से भक्तों को मन मोह लिया आपको बता दे कि राजस्थान के रिंग्स के बाद मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर नगर में एकमात्र स्थान बाबा खाटू श्याम का है जिसको मालवा खाटू श्याम खुजनेर के नाम से जाना जाता है। #rajgarhnews #rajgarhmp #khatushyam #latestnews